काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद की हिमायत में उलमा-बोले सीएम योगी से मुलाकात दीनी जरूरत

0
931
Dargah Ala Hazrat CM
दरगाह आला हजरत

द लीडर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे, काजी-ए-हिंदुस्तान और दरगाह ताजुश्शरिया के ज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा कादरी के दामाद, सलमान हसन खां की हिमायत में उलमा सामने आए हैं. इस तर्क के साथ कि मुख्यमंत्री से सलमान हसन खां की मीटिंग दीनी जरूरत थी. फैजाबाद के दारूल उलूम मखदूमियां के एहतिशामुल हक रजवी मिस्बाही ने कई फतवों-घटनाक्रमों का हवाला देकर उनका बचाव किया है. (Dargah Ala Hazrat CM )

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन खां.

उन्होंने कहा कि दरगाह के जिम्मेदारों ने सत्ता और सियासी लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखी है. देश के कद्​दावर सियासी लोगों ने मुफ्ती-ए-आजम हिंद, ताजुश्शरिया की बारगाह में हाजिरी देने और मुलाकात की कोशिशें की. मगर इन बुजुर्गों ने उनसे मिलना पसंद नहीं किया.


इसे भी पढ़ें – क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद की सीएम योगी से मुलाक़ात पर बरपा हंगामा


 

मिसाल के तौर पर नवाब रामपुर ने मिलने के लिए मारहरा के मुर्शीदज़ादे से सिफारिश करवाई. मगर फिर भी नहीं मिल पाए. देश के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली ने बरेली आकर मुफ्ती आजम हिंद से मिलने की हरचंद कोशिश की. लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की. ऐसी दर्जनों मिसालें हैं. (Dargah Ala Hazrat CM )

सलमान हसन खां के सीएम से मिलने पर, मन्नानी मियां के वायरल ऑडियो के जवाब में जारी ये पत्र.

जमात के उपाध्यक्ष की इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग हंगामा मचाए हैं. उनसे अर्ज है कि शरीयत को देखें. जरूरत पड़ने पर बड़े ओहदेदारों से मुलाकात करना नाजायज नहीं है. वह प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री. आला हजरत का ही इस संबंध में फतवा भी है.

दरगाह आला हजरत घराने से नाराजगी

काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रजा कादरी का ताल्लुक दरगाह आला हजरत घराने से है. सलमान हसन खां के सीएम से मिलने पर इसी घराने से सख्त नाराजगी सामने आई है. शुक्रवार को खानदाने आला हजरत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत मन्नानी मियां का एक ऑडियो सामने आया. जिसमें उन्होंने सीएम से मुलाकात को लेकर सख्त नाराजगी का इजहार किया. (Dargah Ala Hazrat CM )

सलमान हसन खां के सीएम से मिलने पर, मन्नानी मियां के वायरल ऑडियो के जवाब में जारी ये पत्र.

क्या है जमात रजा-ए-मुस्तफा का कद

जमात रजा-ए-मुस्तफा संगठन इमाम अहमद रजा खां-आला हजरत ने स्थापित किया था. दरगाह की तमाम बड़ी शख्सियतें इसकी जिम्मेदारी संभालती रही हैं. अभी मुफ़्ती असजद रजा कादरी इसके अध्यक्ष हैं. और उनके दामाद सलमान हसन खां जमात के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस संगठन की पूछ देश-दुनिया में है. इसलिए क्योंकि इसे आला हजरत ने खुद कायम किया था. (Dargah Ala Hazrat CM )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here