CM Yogi से मुलाकात : मौलाना शहाबुद्दीन के बेटे को पुलिस ने उठाया, सलमान मियां पर इल्ज़ाम की बौछार

0
1009
Ala Hazrat CM Yog
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन खां.

द लीडर. क़ाजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा ख़ान के दामाद सलमान मियां की सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर खड़ा हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बरेली की पुलिस भी हरकत में आ गई है. उसने पूछताछ के लिए मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी के बेटे अम्मन रज़ा को गुरुवार की रात में उठा लिया. उन्हें बाद में छोड़ तो दिया लेकिन इसने दरगाह आला हज़रत की गलियों का तापमान बढ़ा दिया है. इसे भी पढ़ें- क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद की सीएम योगी से मुलाक़ात पर बरपा हंगामा (Ala Hazrat CM Yog)

मौलाना शहाबुद्दीन ने बेटे को उठाए जाने के लिए सलमान मियां को कुसूरवार ठहराते हुए उनके खिलाफ फैसलाकुन (निर्णायक) लड़ाई का एलान कर दिया है. कई संगीन इल्जाम भी लगाए हैं. जवाब में सलमान मियां का कहना है कि उनका मौलाना के बेटे को पकड़े जाने से कोई लेना-देना नहीं है.


जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने बताया कि, हमसे जोड़कर एक फोटो जो वायरल किया जा रहा है. वो फेक है. इस मामले में पिछले साल बारादरी थाने में एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है. दूसरा-हम पर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं. बेनियाद हैं.


कभी क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान की कयादत वाली जमात रज़ा-ए-मुस्तफा में राष्ट्रीय महासचिव रहने वाले मौलाना शहाबुद्दीन बहुत कुछ कह गए हैं. उनके इल्ज़ाम रेता-बजरी की दलाली से शुरू होकर दरगाह के असर-ओ-रसूख का बेजा इस्तेमाल करने तक पहुंचे हैं. Ala Hazrat CM Yogi

मौलाना की तरफ से जारी करीब 70 लाइन के प्रेसनोट में ऐसी बातें भी हैं, जो अब से पहले खानदान-ए-आला हज़रत से जुड़े किसी शख्स के लिए लिखित रूप से नहीं कही गई हैं. आख़िर में गैर शरई और गैर मज़हबी जैसे अल्फाज़ भी आए हैं. (Ala Hazrat CM Yog)

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन खां.

मौलाना शहाबुद्दीन ने अपना नसब (नस्ल) सहाबिए रसूल हज़रत अबू अय्यूब अंसारी से मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी तरबियत अफग़ानी पठानों के खानदान में हुई. एलान किया है कि उनके हौसले और अज़्म को दबाया नहीं जा सकता. न ख़ामोश बैठने वाला हूं और न बैठूंगा. न इनसे डरने वाला हूं. Ala Hazrat CM Yogi


तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी ने कहा, हमारे बेटे को रात में पुलिस से उठवाया गया. इस आरोप में कि उसने फोटो वायरल किया है. जबकि हमारे परिवार का इस विवाद से कोई वास्ता नहीं है. ये लोग दरगाह को बदनाम कर रहे हैं.


 

कानूनी कार्रवाई करने के साथ मामले को आला अफसरों तक ले जाऊंगा. जरूरत पड़ी तो क़ौम के बीच भी जाऊंगा. इतना सबकुछ कहने के बाद मौलाना शहाबुद्दीन ने यह भी कहा कि उनका मुंह न खुलवाया जाए, इसी में बेहतरी है. इसका मतलब काफी कुछ कहने के बाद भी शायद कहने से बहुत कुछ रह गया है. (Ala Hazrat CM Yog)

खैर इस मामले में ताजुश्शरिया के भाई मौलाना मन्नान रज़ा ख़़ान मन्नानी मियां आडियो जारी करके कड़े अल्फाज़ में नाराज़गी जता चुके हैं. जिस तरह सलमान मियां के मुख्यमंत्री से मिलकर आने के बाद विवाद खड़ा हुआ है, बयानबाजी को देखते हुए यह जल्द ख़त्म होता नहीं दिख रहा.

वहीं, बरेली कोतवाली के इंस्पेक्टर पंकज पंत ने द लीडर को बताया कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी के संबंध में एक लड़के को पूछताछ के लिए लाया गया था. इसके बाद उन्हें जाने दिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है. जिसने भी आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है, जांच करके कार्रवाई की जाएगी. (Ala Hazrat CM Yog)

इसे भी पढ़ें- CM Yogi से मुलाकात : दरगाह आला हजरत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत-मन्नानी मियां भड़के-बोले कौम का सौदा कर रहे

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here