Covid-19 Vaccination : भारत ने रचा इतिहास, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार

0
357

द लीडर। देश में आज बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि, कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया गया है. आज भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. पिछले पांच महीनों में कोरोना टीकाकरण अभियान ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. सितंबर सबसे अच्छा महीना रहा, जिसमें लगभग 80 लाख डोज हर दिन लगाई गई. भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया गया.

यूपी में ही 12 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन

टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में यूपी का अहम योगदान है. अकेले यूपी में ही 12 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में 12,21,48,859 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 9,43,06,463 पहली डोज और 2,78,42,396 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.


यह भी पढ़ें: यूपी में किसके साथ जाएंगे मुस्लिम मतदाता, ओवैसी को लेकर क्या AMU छात्रों की राय


 

देश में लगे पिछले 24 घंटे में 41 लाख टीके

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार दोपहर में बताया था कि, पिछले 24 घंटे में देश में 41 लाख (41,36,142) कोरोना वैक्सीन की खुराक लगी थी.

टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्य

उत्तर प्रदेश – 12,21,40,914
महाराष्ट्र – 9,32,00,708
पश्चिम बंगाल – 6,85,12,932
गुजरात – 6,76,67,900
मध्य प्रदेश – 6,72,24,286

क्रमबद्ध तरीके से चला टीकाकरण का अभियान

  • भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई.

  • इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई.

  • 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी.

  • भारत में 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का ऐलान किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था.

  • मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही हैं. इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं.


यह भी पढ़ें: आगरा में सफाई कर्मी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया


 

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर संतोष जताते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इसके लिए मेडिकल स्टाफ को भी श्रेय दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अनुमानित वयस्क आबादी के 75% लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 31% पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं.

भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ”भारत ने आज इतिहास रचा है. हम 130 करोड़ भारतीय आज भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.”

76 दिन में लगे 100 करोड़ टीके

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 45 दिन और 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन और लगे. देश को 30 करोड़ खुराकों से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 76 दिन लगे. कुल वैक्सीन खुराक का 65% से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किया गया है.


यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने ख़त्म किया नाईट कर्फ्यू, 112 एक्टिव केस के साथ थमी कोरोना की रफ़्तार


सीएम योगी ने दी बधाई

उधर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. योगी ने कहा कि, देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है. सीएम ने कहा कि कोरोना की हार तय है.

देश में 24 घंटे में मिले 18 हजार 454 नए केस

देश में कोरोना टीके की 100 करोड़ डोज लगाए जाने के ऐतिहासिक दिन भारत में संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में भारत के अंदर कोरोना के 18 हजार 454 नए केस आए हैं, जो पिछले 5 दिनों की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं. हालांकि, कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा तेजी से घटना जारी है, जो कि सबसे बड़ी राहत की बात है. इस अवधि में कोरोना के 160 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया है.

रिकवरी रेट 98.15 फीसदी

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 78 हजार 831 एक्टिव केस रह गए हैं. रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.15 फीसदी तक पहुंच गया है, जो कि लगातार मार्च 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है. बता दें कि, गुरुवार को ही भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जाने का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है. वहीं, कुल नए मामलों में से 11,150 अभी भी अकेले केरल राज्य से हैं. संक्रमण ने बीते एक दिन में राज्य के अंदर 82 और मरीजों की जान ले ली है.


यह भी पढ़ें:  जानिए क्यों कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा ‘मुस्लिम निकाह’ एक अनुबंध है… जिसके कई अर्थ हैं ?


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here