काबू में कोरोना : देश में 99 करोड़ से ज्यादा दी गई वैक्सीन डोज, दुनिया में एक्टिव केस मामले में 11वें नंबर पर भारत

0
299

द लीडर। देश में कोरोना महामारी नियंत्रण में हैं। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण तेजी से जारी है. देश भर में अब तक 99 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 13,058 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसमें से सिर्फ केरल में 6,676 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,60,997 हो गई. बता दें कि, भारत में जल्द ही कोरोना टीके की 100 करोड़ डोज पूरी होने वाली है.

अब तक दी गई 99 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 99 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी और अगले एक दो दिन में 100 करोड़ वैक्सीन डोज लग जाएंगी. इसके लिए देश में पर्याप्त वैक्सीन डोज हैं और हर महीने वैक्सीन की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में इसी साल 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान में जल्द ही 100 करोड़ डोज लगा दिए जाएंगे. मंगवालर सुबह 7 बजे तक 98,67,69,411 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी. मंगवालर को टीकाकरण की शुरुआत के बाद टीकाकरण 99 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर गया, जिसमें पहली और दूसरी डोज भी शामिल है.


यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर ‘आफत’ तो दिल्ली के लिए ‘वरदान’ बनी बारिश, रिकॉर्ड बारिश के बाद बदली दिल्ली की फिज़ा


 

  • 51,02,46,292 पुरुषों को 47,31,98,232 महिलाओं को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

  • देश में इस समय कोरोना की तीन वैक्सीन दी जा रही है- कोविशील्ड, कोवेक्सीन और स्पुतनिक. जिसमें से 86,95,55,742 डोज, कोवेक्सीन की 11,30,66,398 और स्पुतनिक की 10,43,017 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.

  • आयु वर्ग में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के 54,74,60,238, 45 से 60 साल के आयु वर्ग में 26,71,90,118 और 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 16,90,14,801 लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध करा रही है. कोरोना टीकाकरण अभियान में केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75% राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति मुफ्त कर रही है. अब तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 102 करोड़ वैक्सीन डोज दी है और अभी भी राज्यों के 10 करोड़ 42 लाख डोज बची हुई है.


यह भी पढ़ें:  यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40% टिकट महिलाओं को देगी : प्रियंका गांधी


 

हर महीने वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ रही है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1,02,05,09,915 वैक्सीन डोज दी है जिसमें से 10,42,38,220 वैक्सीन डोज राज्यों के पास बची हुई है. हर महीने वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इन महीनों में राज्य को इस तरह से वैक्सीन डोज दी गई-

  • जनवरी में 37 लाख 59 हजार वैक्सीन डोज

  • फरवरी में 1 करोड़ 5 लाख वैक्सीन डोज

  • मार्च में 5 करोड़ 8 लाख वैक्सीन डोज

  • अप्रैल में 8 करोड़ 98 लाख वैक्सीन डोज

  • मई में 6 करोड़ 1 लाख वैक्सीन डोज

  • जून में 11 करोड़ 97 लाख वैक्सीन डोज

  • जुलाई में 13 करोड़ 45 लाख वैक्सीन डोज

  • अगस्त में 18 करोड़ 38 लाख वैक्सीन डोज

  • सिंतबर में 23 करोड़ 6 लाख वैक्सीन डोज दी गई है

  • अक्टूबर में 28 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की संभावना है.

वैक्सीन की उपलब्धता के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी

  • अप्रैल में जहां 29 लाख 96 हज़ार वैक्सीन डोज प्रति दिन गई

  • मई के महीने में इसमें गिरावट आई और ये 19 लाख 69 हज़ार प्रति दिन हो गया था

  • जून में प्रतिदिन 39 लाख 89 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई

  • जुलाई में ये संख्या बढ़कर 43 लाख 41 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई

  • अगस्त में ये संख्या और बढ़कर 59 लाख 29 हजार डोज प्रतिदिन हो गई.

  • सिंतबर में ये बढ़कर 78 लाख 69 हजार हो गई है.

यानी टीकाकरण की उपलब्धता के साथ साथ रफ्तार भी बड़ी जा रही है. वहीं टीकाकरण में लोग दूसरी डोज भी लें इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है. केंद्र सरकार ने राज्यों को पूर्ण टीकाकरण यानी लोग दोनों डोज ये सुनिश्चित करने को कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साफ किया है की राज्यों के पास फिलहाल पर्याप्त वैक्सीन है जिसे टीकाकरण किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में कुदरत का कहर : भारी बारिश से कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात, रामगढ़ में फटा बादल, अब तक कई लोगों की मौत


 

भारत में अब तक कुल 6 कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी जा चुकी है. अस्ट्राजेनिका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवेक्सीन, रूस की स्पुतनिक, मोडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन और ज्याडस कैडिला की जयकोव दी को अब तक भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन दिया है. इसमें से तीन वैक्सीन टीकाकरण के लिए उपलब्ध है.

कोरोना की टॉप टेन सूची से भारत बाहर

वहीं कोरोना की टॉप टेन सूची से भारत बाहर आ गया है. देश में सक्रिय मामले 2 लाख से नीचे आ गए हैं और वर्तमान में 1,83,087 है, जो अब मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.54 प्रतिशत है।


यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कब तक : बीते 5 सालों में 2021 सबसे खतरनाक रहा, पढ़ें पूरी खबर


देश में रिकवरी दर 98.14 प्रतिशत

इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 19,470 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,34,58,801 हो गई है। इससे रिकवरी दर 98.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट इस समय मार्च 2020 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। पिछले 24 घंटों में 11,81,314 टेस्ट किए गए हैं। देश भर में कुल मिला कर अबतक 59.31 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है। इससे साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.36 प्रतिशत है जो पिछले 116 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here