यूपी सरकार ने ख़त्म किया नाईट कर्फ्यू, 112 एक्टिव केस के साथ थमी कोरोना की रफ़्तार

0
284

द लीडर | उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने यहां कोरोना नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है। प्रदेश में Covid-19 के हालात सुधरने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार (20 अक्टूबर, 2021) को ये घोषणा की। इसी के साथ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लगी पाबंदियां हटा ली गईं हैं। यूपी के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, राज्य में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कोरोना कर्फ्यू हटाया जा रहा है।” इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।


यह भी पढ़े – इज़राइली तट पर मिली सलीबी जंग की 900 साल पुरानी तलवार


कोरोना से बड़ी राहत

बुधवार को पूरे यूपी में कोरोना के सिर्फ 11 नए मामले दर्ज किए गए। अभी राज्य में कोविड-19 के 112 एक्टिव मरीज हैं। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने ये जानकारी दी। इसी के साथ कोरोना से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 16,87,048 हो गई है। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद यहां रात में पाबंदियां जारी थीं जिसे ‘कोरोना कर्फ्यू’ कहा गया।

लापरवाही पड़ेगी भारी

यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही सावधानी बरतने के भी आदेश जारी किए गए हैं। यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी में बेहतर होते हालात के बीच कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़े हैं। इसको लेकर हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। ऐसे में घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन के लिए फिर से जागरूक किया जाना जरूरी है।


यह भी पढ़े – Watch: इन सिख युवाओं की हिम्मत पर लोग बोले- सिंह इज किंग


11 नए केस तो 17 हो गए स्वस्थ

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को कुल 1,55,731 नमूनों की जांच की गई, जिनमें कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं, जबकि चौबीस घंटे में 17 मरीज स्वस्थ हो गए। अब कुल 112 सक्रिय मामले है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। विगत दिवस एक दिन में 758386 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। मंगलवार तक पहली डोज 9,35,95,314 और दूसरी डोज 2,72,88,718 लगाई गई हैं। कुल 12,08,84,032 टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश में टीकाकरण की स्तिथि 

प्रदेश में कल एक दिन में 7,58,386 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,35,95,314 तथा दूसरी डोज 2,72,88,718 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 12,08,84,032 कोविड डोज दी गयी है।श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here