अभी नहीं टला खतरा : 53 देशों में फिर बढ़ रहे कोरोना केस, रूस में कहर बनकर टूट रही महामारी

0
291

द लीडर। देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन अगर आपको लगता है कि कोरोना खत्म हो गया है, तो आप पूरी तरह गलत हैं. कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है और सावधानी नहीं बरती तो हालात पहले जैसे हो सकते हैं. खासकर, यूरोप में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है. दुनियाभर में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने अपना जमकर कहर बरपाया. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. बता दें कि, कई देशों में कोरोना के मामले अब बढ़ रहे है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताते हुए कहा है कि, दुनियाभर में यूरोप ही एक ऐसा प्रमुख क्षेत्र है, जहां कोरोना वायरस के केस और संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में पिछले हफ्ते बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़ें: त्रिपुरा के मुसलमानों की जुबानी-21 घटनाओं की पुष्टि, मस्जिद-घरों पर हमले-भगवा झंडे लगाए, दुकानें जलाईं


 

53 देशों में फिर बढ़ रहे कोरोना केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी को लेकर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि, यूरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में कोरोना के केस बढ़े हैं. यूरोप में इस संक्रमण से होने वाली मौतों की दर में भी 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. यहां कुल 1.6 मिलियन नए केस मिले हैं और 21,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि, पिछले सात दिनों में यहां 513,000 नए केस मिले हैं.

रूस में कहर बनकर टूट रही महामारी

कोरोना महामारी का कहर सबसे ज्यादा रूस पर टूट रहा है. यहां रोजना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह थमी भी नहीं थी कि एक बार फिर से संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. रूस में कोरोना फिर से कहर बनकर टूट रहा है. बीते 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.  जो महामारी  की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक संख्या है. वहीं, 1159 लोगों की जान चली गई है. कोरोना पर नियंत्रण पाने लिए पुतिन सरकार ने 11 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें:  UP : बरेली में न्यूज चैनल के स्टीकार वाली कार से 91 लाख रुपये बरामद, इनकम टैक्स ने शुरू की जांच


 

स्कूल, कॉलेज समेत बाजार बंद करने का आदेश जारी

इसके साथ ही आज से रूस में स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेस्टोरेंट समेत बाजार बंद करने का आदेश जारी किया गया है. स्कूलों के साथ ही जिम, ज्यादातर मनोरंजन स्थल और स्टोर 11 दिन बंद रखे जाएंगे. इस दौरान रेस्तरां और होटल डिलीवरी ऑर्डर के लिए खुले रहेंगे. रूसी अधिकारियों को उम्मीद है कि, इस दौरान लोगों को कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन से दूर रखकर कोरोना महामारी के प्रसार को सीमित करने में मदद मिलेगी.

60 से ज्यादा उम्र के लोगों को घरों में रहने की अपील

सरकार ने सिर्फ दवा दुकानें और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की छूट दी है. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, रूस के 85 उन क्षेत्रों में जहां स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, कामकाज पहले से भी रोका जा सकता है और छुट्टियां सात नवम्बर के बाद भी बढ़ाई जा सकती हैं. पुतिन ने स्थानीय अधिकारियों को कहा है कि वे आदेश दें कि टीका नहीं लेने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर में रहें।


यह भी पढ़ें:  UP elections : चुनाव से पहले जनता को लुभा रही पार्टियां, आप नेता बोले- सरकार बनी तो मुफ्त कराएंगे रामलला के दर्शन


 

कहीं लॉकडाउन, कहीं नाइट कर्फ्यू

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्वी यूरोप के कई देशों में पाबंदी लगाई गई है, जिसमें रोमानिया और लातविया भी शामिल हैं. लातविया पूर्वी यूरोप का पहला देश है जहां संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. यहां केवल 56 फीसदी वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लगी है, जबकि यूरोप में टीकाकरण का दायरा 74.6 फीसदी है. वहीं, रोमानिया में एक बार फिर रात का कर्फ्यू लगा गया है और स्वास्थ्य पास को अनिवार्य किया गया है.

महामारी फैलने की ये है वजह

रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में प्रति 10 लाख लोगों पर 19.25 मौतें दर्ज की गई हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक है. रोमानिया में केवल 35.6 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है इसी तरह यूरोप के दूसरे सबसे बड़े देश यूक्रेन में महामारी के दौरान पहली बार कोरोना के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले गुरुवार को प्रतिदिन के नए मामलों का आंकड़ा 22415 पर पहुंच गया था. यूरोपीयन सेंटर फॉर डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) के मुताबिक टीका लगवाने में हिचक पूर्वी यूरोप और रूस में संक्रमण बढ़ने की प्रमुख वजह है.


यह भी पढ़ें:  आला हजरत के इंतकाल के आज हो गए 100 साल, दुनिया भर में 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here