UP : बरेली में न्यूज चैनल के स्टीकार वाली कार से 91 लाख रुपये बरामद, इनकम टैक्स ने शुरू की जांच

0
599
91 Lakh Recovered Bareilly 
बरेली में एक कार से 91 लाख रुपये की नगदी पकड़ी.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में न्यूज चैनल का स्टकीर लगाए कार से भारी कैश बरामद किया गया है. कार सवार दोन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. और आयकर विभाग को खबर दी. इनकम टैक्स की टीम उनसे नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

मामला प्रेमनगर क्षेत्र का है. बुधवार की रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक वैगनआर कार को भी रोका. ड्राईवर और कार सवार दोनों सकपका गए तो पुलिस को शक हुआ.

उनकी गाड़ी में तलाशी ली तो उसमें 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डी का ढेर लगा मिला. पुलिस कार के साथ दोनों को कस्टडी में लेकर थाने पहुंची. पूछा कि इतना भारी कैश लेकर कहां जा रहे थे.

जिन दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनके नाम पवन मिल्लत और शिशुपाल बताए जा रहे हैं. आयकर विभाग की टीम ने नोटों की गिनती कराई तो 91 लाख रुपये निकले.

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक वैगनआर कार से नोटों से भरे दो बैग बरामद किए गए हैं. जिनके संबंध में कार सवार दोनों लोगों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसलिए उन्हें थाने लाया गया. और इनकम टैक्टस डिपार्टमेंट को बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here