#CoronaVirus: बेकाबू कोरोना , 24 घंटे में 89,000 से ज्यादा नए केस, 714 मौतें

नई दिल्ली। दिन-ब-दिन देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों ने लोगों को एक बार फिर से डरा दिया है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी तेजी से फैल रही है कि, हर कोई अब कोरोना से खौफ खा रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 714 मौतें भी हुई हैं. इस साल कोरोना के पहली बार आंकड़ें इतने ऊपर गए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र राज्य से सामने आए है. यहां एक दिन में कोविड 19 के 47,827 नए मामले दर्ज किए गए है. जो राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है.

 

एमपी में खतरनाक होता जा रहा कोरोना

मध्य प्रदेश में भी कोरोना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 2777 नए मामले सामने आए है. जिनमें से 16 लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़े साल 2021 में सबसे ज्यादा हैं. एक जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10.4% हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 19,336 तक पहुंच गई है. इंदौर अभी भी 682 नए मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 528 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: सरकार बोली लॉक डाउन नहीं, सख्ती होगी,मुकदमे होंगे 

दुर्ग में श्मशानों में कम पड़ी जगह

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने की वजह से श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो गई है. दुर्ग कलेक्टर ने कहा है कि, इससे पहले 2 जगहों पर दाह संस्कार किया जा रहा था. पिछले 2 दिनों में बढ़ती मौतों के बाद कई शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है.

कर्नाटक में 26 स्टूडेंट पॉजिटिव, कक्षाएं बंद

कर्नाटक के बसावनहल्ली हाई स्कूल और कॉलेज में कक्षाएं निलंबित कर दी गईं क्योंकि 26 स्टूडेंट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़े: यूक्रेन और रूस की सीमा पर युध्द के बादल, भारी सैनिक जमावड़ा 

बिहार में 662 नए मामले आए सामने

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 662 नए मरीज सामने आए हैं. पटना में सबसे ज्यादा 287 मरीज मिले हैं. यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गई है. इससे पहले 24 नवंबर 2020 को राज्य में सबसे ज्यादा 668 केस मिले थे.

तेलंगाना में 1000 से ज्यादा नए केस

पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 1078 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 6900 हैं.

बेकाबू होते कोरोना वायरस के कारण देश में छह महीने बाद पहली बार रिकॉर्ड 89 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 89,129 नए कोरोना केस आए और 714 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 44202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर को 89 हजार से ज्यादा (92,605) केस आए थे.

यह भी पढ़े: #AssamElections 2021: बीजेपी ने मुस्लिमों पर खेला दांव, रोमांचक होगा तीसरे चरण का रण 

आज देश में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 15 लाख 69 हजार 241
कुल एक्टिव केस- छह लाख 58 हजार 909
कुल मौतें- एक लाख 64 हजार 110
कुल टीकाकरण- 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 डोज दी गई

यह भी पढ़े: #BengalElection 2021: ममता बनर्जी की बीजेपी को चेतावनी, जीत का किया दावा 

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 70 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.