नई दिल्ली। भारत में आज लगातार 8वें दिन एक दिन में तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,79,257 नए कोरोना केस आए और 3645 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़े: #BengalElection: बंगाल में आखिरी व आठवें चरण के लिए वोटिंग जारी
तेज होती जा रही संक्रमण की दूसरी लहर
भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है. हर दिन संक्रमण के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
देश में आज कोरोना की स्थिति
24 घंटे में कुल केस: 3,79,257
24 घंटे में कुल मौत: 3645
कुल केस की संख्या: 1,83,76,524
कुल मौतों की संख्या: 2,04,832
एक्टिव केसों की संख्या: 30,84,814
अबतक लगी कुल वैक्सीन की डोज: 15,00,20,648
यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में
महाराष्ट्र में 985 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कल कोविड के 63,309 नए मामले आए और संक्रमण से 985 और लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 61,181 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. अब तक 37,30,729 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना के 25,986 नए मामले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़े: महामारी में इंसानियत को शर्मसार करती चार घटनाओं के दरमियान दिलों को सुकून देती यह तस्वीर
अब तक 15 करोड़ कोरोना टीके लगाए गए
देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 28 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 20 हजार 648 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 21 लाख 93 हजार 281 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़े: यूपी में लगातार घटते मामलो के बीच बीते 24 घंटो में 29,824 मामले आए सामने