नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार देश भर के लिए चिंता का सिग्नल भेज रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं. यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं.
यह भी पढ़े: मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुसीबत, 21 साल पुराने मामले में कोर्ट ने किया तलब
कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में खौफ
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले लोगों में खौफ पैदा कर रहे है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,799,746 हो गए हैं. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों ने 800,000 का आंकड़ा पार कर लिया है.
एक्टिव केस मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बना भारत
भारत अब एक्टिव केस के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 166,208 पहुंच गई है.
यह भी पढ़े: महमूद मदनी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में नरसिंहानंद को बताया एनएसए के तहत कार्रवाई का सटीक केस
कोविड -19 की दूसरी लहर, पहली लहर की तुलना में ज्यादा घातक सिद्ध होती दिख रही है.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले टॉप 5 राज्य
महाराष्ट्र- 3,113,354
केरल- 1,137,590
कर्नाटक- 1,020,434
आंध्र प्रदेश- 909,002
तमिलनाडु- 903,479
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 पहुंच गई हैं. वहीं, 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है.
यह भी पढ़े: जिगर मुरादाबादी के बटुवा चोरी की सही कहानी, प्रोफेसर वसीम बरेलवी की जुबानी
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 59,856
कोरोना के कुल मामले- 1,28,01,785
ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 1,17,92,135
कुल एक्टिव केस- 8,43,473
कुल मौतें- 1,66,177
वैक्सीनेशन- 8,70,77,474
कोरोना के आंकड़े लगातार सावधान रहने की ओर इशारा कर रहे हैं. सबसे चिंताजनक हालत महाराष्ट्र और मुंबई की है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5,100 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 17 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: कोरोना से 7 मौतें, 791 नए केस, कुम्भ हो सकता सुपर स्प्रेडर
कोरोना से बचने के लिए आप भी कोविड नियमों का पालन करें, इसके साथ ही मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करें. और दो गज की दूरी बनाए रखें.