महमूद मदनी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में नरसिंहानंद को बताया एनएसए के तहत कार्रवाई का सटीक केस

0
368

द लीडर : ”हम आपसे उम्मीद करते हैं कि समाज में नफरत का जहर फैलाने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ फौरन एक्शन लेंगे. ये राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)के तहत कार्रवाई किए जाने का सटीक केस है.” जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव महमूद ए मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में ये मांग की है. (Mahmood Madni PM Modi Narasimhanand NSA)

नरसिंहानंद सरस्वती गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्तिधाम में महंत हैं. पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ अभद्र और अर्मादित बयानबाजी की थी. इस मामले में उनके खिलाफ दिल्ली और मुंबई में आइपीसी की धारा-135-ए और 295-ए के तहत एफआइआर दर्ज की जा चुकी है.


नरसिंहआनंद के नफरती एजेंडे के साथ खड़े उनके भक्त, मुसलमानों के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल


 

पीएम को लिखे पत्र में महमूद ए मदनी ने कहा कि नरसिंहानंद का बयान एक जघन्य अपराध है, जो समाज को हिंसा की आग में झोंकने वाला है. हर कोई ये जानता है कि मुसलमान हर तरह का अपनाम बर्दाश्त कर सकते हैं, पर पैगंबर-ए-इस्लाम का नहीं. दुर्भाग्य से पुलिस और प्रशासनिक संस्थाओं की निष्क्रियता से नफरत फैलाने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. और वे देश की एकता-अखंडता को चुनौती दे रहे हैं.

अब हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं. कानून व्यवस्था से जुड़ी संस्थाओं को चाहिए कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उनका वीडियो उपलब्ध है, जिसे हर कोई देख-सुन सकता है.

नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए नेशनल अल्पसंख्यक आयोग को भी पत्र लिखे गए हैं. मुस्लिम समाज के धार्मिक संस्थानों के अलावा आम नागरिक भी शासन-प्रशासन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं.


मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का सिलसिला, पैगंबर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नरसिंहआनंद पर एफआइआर


 

इसी कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र दिया है. छात्रनेता फरहान जुबैरी के नेतृत्व में छात्रों ने एक विरोध मार्च निकाला. इसमें पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ गलतबयानी की निंदा की गई. छात्रों ने दिल्ली के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज मुकदमे की भी निंदा की है.

कांग्रेस नेता शायर इमरान प्रतागढ़ी ने नरसिंहानंद की बयानबाजी को लेकर कहा कि, संसद भवन से चार कदम पर प्रेस क्लब में बैठकर एक व्यक्ति पैगंबर-ए-इस्लाम के बारे में नाजेबा बातें करता है. और एफआइआर होने के बाद भी दिल्ली पुलिस चुप है.

नरसिंहानंद इस्लाम और मुसलमानों को लेकर अक्सर विवादित बयानबाजी करते रहते हैं. उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी ऐसी ही पोस्ट नजर आती हैं. नरसिंहानंद के बयान के बाद उनके एक भक्त ने भी एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हिंसक बाते करते सुने जा रहे हैं.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर तीन-चार रोज से लगातार ट्रेंड चल रहा है, जिसमें एक बड़ा वर्ग नरसिंहानंद के समर्थन में पोस्ट कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here