द लीडर हिंदी, लखनऊ। कोरोना संक्रमण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल भारी पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यूपी में सिर्फ 336 नए केस आए है.
यह भी पढ़े: CBSE ने बताया कैसे तय होंगे 12वीं कक्षा के नतीजे, जानिए कब आएगा परिणाम
यूपी में WHO के मानक से करीब नौ गुना ज्यादा टेस्ट हुए
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हर पॉजिटिव केस पर 32 लोगों की जांच हो रही है. वहीं यूपी में डब्ल्यूएचओ के मानक से करीब नौ गुना ज्यादा टेस्ट हुए है. यूपी में प्रतिदिन 32 हजार टेस्ट कराने का लक्ष्य था, लेकिन यूपी में रोजाना औसतन तीन लाख टेस्ट हो रहे है.
प्रदेश में रिकवरी रेट 98.4 फीसदी
25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी में पिछले 24 घंटे में दो लाख 90 हजार लोगों की जांच में सिर्फ 336 नए केस आए है, वहीं पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 685 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.4 फीसदी हो गया है.
यह भी पढ़े: यूपी : जहरीली शराब से बीमार होने वालों को तत्काल इलाज देने की तैयारी,पांच विशेषज्ञों की कमेटी गठित
यूपी मॉडल दूसरे राज्यों के लिए बना नजीर
सीएम योगी के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूले से यूपी मॉडल दूसरे राज्यों के लिए नजीर बना हुआ है. यहां निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर 17,21,05,343 की स्क्रीनिंग की. देश में सबसे ज्यादा 5,44,36,119 टेस्ट करने वाला इकलौता राज्य यूपी बन गया है.
देश में कुल सक्रिय केसों में उत्तर प्रदेश 15वें स्थान पर
बता दें कि, देश में कुस सक्रिय केसों में उत्तर प्रदेश 15वें स्थान पर है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और मणिपुर के बाद उत्तर प्रदेश राज्य है.
यह भी पढ़े: बादल फटने से नेपाल में आई बाढ़, तीन भारतीय समेत 23 लोग लापता
तीसरी लहर की भी युद्ध स्तर पर तैयारी
यूपी में दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद तीसरी लहर की भी युद्ध स्तर पर तैयारी योगी सरकार कर रही है. दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना है. संभावित कोविड की तीसरी लहर से पहले यूपी तैयार हो गया है. यहां बच्चों की सुरक्षा पर सरकार का विशेष ध्यान है.
50 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी निशुल्क मेडिसिन किट
वहीं यूपी में 50 लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क मेडिसिन किट दी जाएगी. इसके साथ ही प्रथम चरण में 17 लाख किटें जिलों में भेजी गईं है. वयस्कों के लिए हर निगरानी समिति को 100 किटें देने के लिए 71 लाख किटें भेजी गईं है.
यह भी पढ़े: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस
निशुल्क विशेष टीकाकरण महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार
यूपी में निशुल्क विशेष टीकाकरण महाअभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. करीब 62 सौ केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. लोगों के अधिक सम्पर्क में आने वाले रिक्शा, टेंपो और बस चालक, कंडक्टर, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों और फल, सब्जी वालों को टीके लग रहे है.
ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाने पर जोर
1.30 लाख कॉमन सर्विस सेंटर से ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क पंजीकरण किया जा रहा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बता दें कि, जून, जुलाई और अगस्त में 10 करोड़ प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना है.
यह भी पढ़े: अयोध्या जमीन खरीद विवाद पर साक्षी महाराज का बयान- आरोप लगाने वाले पर्ची दिखाकर चंदे का पैसा ले सकते हैं वापस
वृहद टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
वृहद टीकाकरण महाअभियान के लिए करीब 20 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ और महिलाओं का पिंक बूथ पर टीकाकरण हो रहा है.
जरूरतमंदों के साथ खड़ी योगी सरकार
कोरोना काल में भी गरीबों और जरूरतमंदों के साथ योगी सरकार खड़ी है. गरीबों और जरूरतमंदों को निशुल्क राशन से लेकर गुजारा भत्ता भी यूपी सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 लाख श्रमिकों को 1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए, 230 करोड़ रुपए श्रमिकों के सीधे अकाउंट में भेजे गए.
यह भी पढ़े: दिल्ली की एक अदालत से नताशा, देवंगाना और आसिफ इकबाल तन्हा की रिहाई का आदेश जारी
14.71 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से 14.71 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमण से बचाने के लिए दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है. प्रदेश में 565 कम्यूनिटी किचन से गरीबों और जरूरतमंदों को अब तक करीब 12 लाख 95 हजार फूड पैकेट दिए गए.
सीएम योगी ने दी कारोबारियों को बड़ी राहत
वहीं अब 21 जून से चरणबद्ध तरीके से यूपी खुल रहा है. जिसको लेकर कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. सोमवार से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट की अवधि को बढ़ाकर सुबह सात से रात नौ बजे तक किया गया. कोरोना गाइडलाइन के तहत आधी क्षमता के साथ सोमवार से रेस्टोरेंट्स खोलने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़े: गाजियाबाद वायरल वीडियो विवाद: स्वरा भास्कर समेत कई पर शिकायत दर्ज
लापरवाही से फिर बढ़ रहा कोरोना
बता दें कि, राज्य में कोरोना कर्फ्यू में सरकार ने थोड़ी छूट दी है. इसके साथ ही दुकानों को शाम सात बजे तक खोलने के निर्देश दिए है. लेकिन लोगों की लापरवाही और दुकानदारों की मनमानी के चलते यूपी में फिर केस बढ़ने लगे है.
कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग
लोग कोरोना नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे है. इसके साथ ही दुकानदार रात 9 बजे तक दुकानों को खोल रहे है. वहीं बाजारों में लगती भीड़ के कारण अब यूपी में केस बढ़ रहे है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में कोरोना भायनक रूप ले सकता है.
यह भी पढ़े: आपदा के दौर में सादगी के साथ ताजुश्शरिया का उर्स, हालात बेहतर होते ही फिर शानो शौकत का होगा नजारा