गाजियाबाद वायरल वीडियो विवाद: स्वरा भास्कर समेत कई पर शिकायत दर्ज

0
410

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। गाजियाबाद वीडियो विवाद को लेकर दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.ये शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में कराई गई है.

यह भी पढ़े: आपदा के दौर में सादगी के साथ ताजुश्शरिया का उर्स, हालात बेहतर होते ही फिर शानो शौकत का होगा नजारा

भड़काऊ ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज

आरोप है कि, गाजियाबाद में हुई बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में इन सभी ने भड़काऊ ट्वीट किया. एडवोकेट अमित आचार्य द्वारा ये शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

स्वरा ने FIR पर सवाल उठाए थे

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि, गाजियाबाद लिंचिंग पीड़ित का फैमिली बिजनेस कारपेंट्री (बढ़ई) है. वह तावीज बनाने के बारे में कुछ नहीं जानता. गिरफ्तार किए गए सह-आरोपी का भाई भी पुलिस के बयान को चुनौती दे रहा है. इन दावों की जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़े:  बसपा सुप्रीमो मायावती का अखिलेश पर तंज ,कहा- सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर नहीं रहा भरोसा

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दाढ़ी वाले बुजुर्ग की कुछ युवकों द्वारा पिटाई की जा रही थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.

पुलिस ने दावों को गलत करार दिया

इसी के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को गलत करार दिया. गाजियाबाद पुलिस इस मामले में पहले ही ट्विटर, ट्विटर इंडिया समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है.

यह भी पढ़े:  ब्रेकिंग : नताशा, आसिफ और देवंगाना कलिता ने तत्काल रिहाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई अर्जी

गाजियाबाद पुलिस ने इस पूरे विवाद के पीछे ताबीज़ खरीद को लेकर अनबन का कारण बताया था. हालांकि, बाद में बुजुर्ग शख्स ने अपने एक बयान में कहा कि, वह ताबीज से जुड़ा काम नहीं करता है. मारपीट करने वालों ने उसपर जय श्री राम का नारा बोलने का दबाव बनाया.

जर्नलिस्ट आरफा खानम के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

वहीं इस मामले में दर्ज की गई शिकायत में जर्नलिस्ट आरफा खानम शेरवानी और एक्टर आसिफ खान का भी नाम है. बताया जा रहा है कि, आरफा ने FIR पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, यह किसी घटना के आधिकारिक वर्जन से हटकर की गई रिपोर्टिंग को अपराधिक रूप देने का प्रयास है.

यह भी पढ़े:  हाथरस कांड : मथुरा की अदालत ने पत्रकार सिद्​दीकी कप्पन के खिलाफ लगे शांति भंग के आरोप रद किए

एक अपराध के शिकार व्यक्ति ने घटना के बारे में खुद क्या कहा है? इसकी रिपोर्टिंग के लिए द वायर पर FIR दर्ज की गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here