कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले

0
283

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज मामले फिर से बढ़ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: जब रामपुर आए दिलीप कुमार को आजम खां ने गंगा-जमुना का डाकू, मुगले आजम का बिगड़ैल शहजादा कहा

देश में रिकवरी रेट 97.18 फीसदी

वहीं, पिछले दिन 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या अब 4 लाख 59 हजार 920 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.18 फीसदी हो गया है.

पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:  98 साल की उम्र में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन, मुंबई में ली आखरी सांस

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 5 लाख 63 हजार 665
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534
कुल एक्टिव केस- 4 लाख 59 हजार 920
कुल मौत- 4 लाख 4 हजार 211
कुल टीकाकरण- 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548

अबतक 42 करोड़ 33 लाख से ज्यादा सैंपल के टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 7 हजार 216 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद कल तक कुल 42 करोड़ 33 लाख 32 हजार 97 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  मस्जिद-ए-नबवी में 50 साल तक हर रोज नमाज पढ़ने वाले 107 साल के बुजुर्ग का इंतकाल

असम में संक्रमण के 2,433 नए मामले

असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,433 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,22,267 हो गए. राज्य में कोविड-19 से अब तक 4,717 लोग जान गंवा चुके हैं और अभी 22,897 मरीज उपचाराधीन हैं.

इन राज्यों में मिले इतने केस

बात करें बड़े शहरों की तो देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज 43,733 नए मामलों में दिल्ली में 79 केस, मुंबई में 453 केस, बेंगलुरु में 715 केस, कोलकाता में 59 केस और चेन्नई में 209 केस सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:  Modi 2.0 कैबिनेट : कल शाम 6 बजे होगा पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार

कई राज्यों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा

देश में सक्रिय मामले जरूर कम हुए हैं लेकिन फिर भी कई राज्यों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है, इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here