“कहीं नहीं जा रहा हूं” BJP के साथ आने की अटकलों पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

0
232

द लीडर हिंदी, मुंबई | महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के फिर साथ आने की अटकलें जोरों पर हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बयानों ने गठबंधन की संभावनाओं को हवा दी.

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मजाकिया अंदाज में भाजपा के साथ अपनी पार्टी के संभावित गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़े – कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले

गठबंधन के बारे में सवाल पूछे जाने पर ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, “मैं अभी भी अजित पवार और बालासाहेब थोराट के साथ बैठा हूं. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.” हालांकि, बाद में उन्होंने मजाक में कहा, “हां, आपसे बात करने के बाद, मैं भाजपा से मिलने जा रहा हूं.”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों की तुलना आमिर खान और किरण राव से की थी.

यह भी पढ़े – जब रामपुर आए दिलीप कुमार को आजम खां ने गंगा-जमुना का डाकू, मुगले आजम का बिगड़ैल शहजादा कहा

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने बीजेपी संग आने की अटकलों पर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हम भारत-पाकिस्तान नहीं हैं.

आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह उस तरह का रिश्ता है. हमारे (शिवसेना-बीजेपी) राजनीतिक रास्ते अलग हैं, लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी.”

यह भी पढ़े – 98 साल की उम्र में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here