Modi 2.0 कैबिनेट : कल शाम 6 बजे होगा पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार

0
293

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का विस्तार बुधवार शाम 6 बजे किया जाएगा. साथ ही शीर्ष सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट भारत के इतिहास में सबसे युवा होगी.

सूत्रों ने बताया कि औसतन आयु अभी तक सबसे कम होगी और शैक्षणिक योग्यता सबसे ज्यादा. इनमें पीएचडी, एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल शामिल होंगे.

साथ ही सूत्रों ने कहा कि प्रत्येक राज्य और यहां तक ​​कि राज्यों के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया, करीब दो दर्जन ओबीसी का प्रतिनिधित्व होगा.

यह भी पढ़े- UP : CM योगी, पूर्व CM अखिलेश-मायावती से भी ज्यादा इंटरनेट पर सर्च हुए आजम खान

छोटे समुदायों को शामिल करने की योजना है. अधिक महिला मंत्री होंगी और प्रशासनिक अनुभव रखने वालों को विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

कैबिनेट में शामिल होने को लेकर जिन लोगों की चर्चा हैं, उनमें से कई दिल्ली आ चुके हैं, जबकि कुछ दिल्ली आ रहे हैं.

इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति पारस, नारायण राणे और वरुण गांधी शामिल हैं.

दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा करते हुए दिखे.

सिंधिया ने बताया, ‘मैं उज्जैन की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली जाऊंगा.’ सिंधिया ने पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी.

यह भी पढ़े – रोजगार पर सत्ता और विपक्ष में तकरार : योगी सरकार की एक लाख भर्ती की घोषणा, अखिलेश का 10 लाख नौकरियों का एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here