Plane Crash in Russia : रूस में लापता प्लेन का समुद्र किनारे मिला मलबा, 28 की मौत

द लीडर : रूस में मंगलवार को एक प्लेन का लैंडिंग से पहले अचानक रडार से संपर्क टूट गया. प्लेन के लापता होने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की मशक्कत के बाद एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर दूर समुद्र किनारे विमान का मलबा पड़ा मिला.

सर्च टीम वहां पहुंची तो 22 यात्रियों समेत चालक दल के 6 सदस्यों में से कोई भी जीवित नहीं मिला. प्लेन क्रैश में 28 लोगों की मौत हो चुकी थी.

रूस के पूर्वी एरिया स्थित कमचात्का में मंगलवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. 22 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ पेत्रोपावलोव्स्क से पलाना शहर जा रहा एंतोनोव एएन-26 विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले अचानक रडार से गायब हो गया.

विमान से संपर्क टूटने पर काफी देर तक एविएशन कंपनी के अधिकारी उसकी लोकेशन खोजने में लगे रहे, लेकिन जब उसके बारे में कोई सूचना नहीं लगी तो सर्च टीमों को विमान की खोज में लगा दिया गया.

न्यूज एजेंसी एपीएफ के अनुसार, कमचात्का के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि लापता विमान का मलबा लैंड करने वाले एयरपोर्ट से करीब पांच किमी दूर स्थित ओखोत्स्क समुद्र तट पर पाया गया है. प्लेन के कई टूटे हुए हिस्से समुद्र में तैरते मिले, जबकि मुख्य हिस्सा जमीन पर पड़ा हुआ था.

सर्च और बचाव के लिए टीमें विमान के मलबे के पास पहुंची तो उसमें सवार कोई भी शख्स जीवित नहीं मिला. हादसे में 22 यात्रियों समेत चालक दल में शामिल 6 लोगों की मौत हो गई. विमान हादसा किन कारणों के चलते हुआ, इसके बारे में जानकारी की जा रही है.

जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह कमचात्का एविशन एंटरप्राइज नाम की कंपनी का बताया जा है. यह विमान वर्ष 1982 से हवाई सेवाएं दे रहा था. कंपनी के डायरेक्टर एलेक्सी खाबारोव का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गई है. विमान में उड़ान भरने से पहले किसी प्रकार की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं थी.

कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण समुद्री चट्टान से इसका टकराना पाया गया है, जोकि उसके एयरपोर्ट जाने के रास्ते में नहीं थी. प्लेन समुद्री चट्टान तक कैसे पहुंचा और एयरपोर्ट के रास्ते से क्यों भटक गया. इस संबंध में जांच की जा रही है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…