UP Politics : कांग्रेस अपने अहम पदाधिकारियों को सिखा रही भाजपा से मुकाबले के गुर

0
314

द लीडर. यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भी बहुत कुछ दांव पर लगाने जा रही है. जिस तरह प्रियंका गांधी सूबे की राजनीति में सक्रिय हैं, उससे माना जा रही है कि चुनाव में वह मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकती हैं. इसका आभास कांग्रेस की तैयारी से भी हो रहा है. चुनाव में उतरने से पहले कांग्रेस जिले के अपने अहम पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर रही है.

दूसरे तमाम जिलों के बाद अब बुधवार को रुहेलखंड में अंतिम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नौ जिलों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. उन्हें चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के गुर प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय पदाधिकारी सिखाएंगे. बरेली के होटल डिप्लोमेट में रात तक चलने वाले प्रशिक्षण की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो जाएगी. ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी. यह विभिन्न रास्तों से गुजरेगी. इसके जरिये जनता का ध्यान भी खींचा जाएगा.


ये खबर भी पढ़े : रोजगार पर सत्ता और विपक्ष में तकरार : योगी सरकार की एक लाख भर्ती की घोषणा, अखिलेश का 10 लाख नौकरियों का एलान


अम्बेडकर पार्क में जाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को बताया जाएगा कि किस तरह सरकार की कमियों पर जनता के बीच जाकर चोट करना है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जिस तरह लोगों के सामने दिक्कतें पेश आई हैं. योगी सरकार किन-किन मोर्चों पर क्यों और कैसे नाकाम रही है, जनता के बीच इन मुद्दों पर सटीक शब्दों में बात करने का सलीका सिखाया जाएगा.

इन जिलों के बुलाए गए हैं पदाधिकारी

रामपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, कासगंज, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं और बरेली.


ये खबर भी पढ़े : UP : CM योगी, पूर्व CM अखिलेश-मायावती से भी ज्यादा इंटरनेट पर सर्च हुए आजम खान


 

प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचे ये नेता

प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार से पहले रात में ही पहुंच जाएंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रांतीय महासचिव फूलकुंवर, प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक चौधरी, कांग्रेस सेवादल के प्रमोद पाण्डेय और आइटी सेल के अभय पाण्डेय बरेली पहुंच गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here