कोरोना से हाहाकार, अस्पताल में बेड फुल तो बरामदों में हो रहा इलाज, देखिए

जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल भी मरीजों से फुल हो गया है. मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण बरामदों में भी बेड लगाने पड़े हैं.

अगर जल्द ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश नहीं लगा तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. सबसे ज्यादा खराब हालात जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोचिंग सिटी कोटा के हैं.

यह भी पढ़े: राहत: ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू, अब नहीं होगी ऑक्सीजन की दिक्कत

जयपुर का आरयूएचएस अस्पताल फुल

राजधानी जयपुर स्थित आयूएचएस में 1200 बेड, 167 वेंटिलेटर और 205 आईसीयू बेड फुल हो चुके हैं. इस अस्पताल से बेचैन करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां अस्पताल के बरामदों में बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेशभर में कोरोना के हालात देखें तो डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.

3 मई तक ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ लागू

राजस्‍थान में कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार को 3 मई तक ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ लागू करना पड़ा है. इसके तहत आगामी 3 मई तक प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कार्यालय, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. इस दौरान कर्फ्यू वाली सभी बाध्‍यताएं लागू रहेंगी.

यह भी पढ़े: पटना में तीन शवदाह गृहों को निजी एजेंसी को सौंपने की योजना पर तेजस्वी बोले ‘ऐसी निष्ठुर सरकार पर धिक्कार’

10214 नए केस और 42 लोगों की मौत

रविवार को प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं, 42 लोगों की मौत हो गई. सरकार ने सभी जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई पर आला अधिकारी नजर बनाये हुए हैं. पुलिस और प्रशासन पूर अलर्ट मोड में है.

देखें रविवार को किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले ?

जयपुर-1963
जोधपुर-1695
कोटा-1116
उदयपुर-1001
अजमेर-350
अलवर-546
बांसवाड़ा-47
बारां-112
बाड़मेर-53
भरतपुर-88

यह भी पढ़े: इमरान के लिए सिरदर्द बना टीएलपी पुलिस वाले बंधक,हिंसक झड़पें, सोशल मीडिया पर पाबंदी

भीलवाड़ा-550
बीकानेर-330
बूंदी-98
चित्तौड़गढ़-95
दौसा-187
चूरू-108
धौलपुर-127
डूंगरपुर-201
गंगानगर-150
हनुमानगढ़-150
जैसलमेर-43
जालोर-68
झालावाड़-111
झुंझुनू-99
करौली-97
नागौर-101
पाली-92
प्रतापगढ़-37
राजसमंद-155
सवाईमाधोपुर-86
सीकर-197
सिरोही-107
टोंक-102

बढ़ते कोरोना वायरस से हालात लगातार खराब होते जा रहे है. जिसको लेकर लोगों में खौफ का माहौल है. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करिए. और मास्क पहनिए.

यह भी पढ़े: अनुष्का सेन ने Instagram पर खोला पर्सनल लाइफ का राज कि उन्हें कौन सी दो चीजें हैं बेहद पसंद

 

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.