देश में घट रहे कोरोना केस : स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को लिखी गई चिट्ठी, पाबंदियों को लेकर कही ये बात ?

0
810

द लीडर। कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होती नजर आ रही है. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. जिसके बाद तमाम राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देनी भी शुरू हो कर दी है. अब इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक लेटर लिखा गया है.

कम हो रहे कोरोना केस और पॉजिटिविटी रेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को कहा गया है कि, वो कोरोना के हालात का रिव्यू करें और लगाए गए प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर सकते हैं. क्योंकि देश में अब कोरोना की स्थिति काबू में नजर आ रही है. केस लगातार घट रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स टीका सुरक्षित, जानें भारत में कब तक मिलने की संभावना

 

मंत्रालय की तरफ से इस चिट्ठी में कोरोना के आंकड़े भी दिए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 27409 केस सामने आए हैं, जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 50 हजार के पार था. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 15 फरवरी को 3.63% हो गया.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया है कि, कोरोना की स्थिति को लगातार मॉनिटर भी करते रहें. रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण दर पर नजर रखना जरूरी है. इसके लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

लगभग सभी राज्यों ने लगाए थे प्रतिबंध

बता दें कि, इससे पहले जब कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई तो केस तेजी से बढ़ने लगे थे. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी लगातार बढ़ रहा था. जिसके चलते तमाम राज्यों ने एहतिहातन कई तरह के प्रतिबंध लगाना शुरू किया. जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ा.

लेकिन कुछ ही हफ्तों में कोरोना मामले कम होते दिखे तो राज्यों ने भी ढील देनी शुरू कर दी. ज्यादातर राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों को लगभग खत्म कर लिया है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध अब भी जारी हैं. ट्रैवलिंग को लेकर भी कुछ प्रतिबंध हैं, जिन्हें खत्म करने को लेकर अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है.

ज्यादातर लोगों को लगाई गई कोरोना की दोनों डोज

कोरोना की तीसरी लहर में रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए, लेकिन इस बार राहत की बात ये रही कि लोगों पर बुरा असर नहीं हुआ. यानी मृत्यु दर उस तरह नहीं थी, जैसा कि दूसरी लहर में देखने को मिला था. इसका कारण एक्सपर्ट्स ने वैक्सीनेशन को बताया. क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं, ऐसे में इस वायरस से लड़ने की क्षमता भी बढ़ गई.


यह भी पढ़ें:  मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स के बाद अब मेटामेट्स नाम की घोषणा : जानें मेटामेट्स के बारे में सब कुछ

 

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से जारी है. देश भर में अब तक 173.86 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 41,54,476 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 1,73,86,81,675 टीके लगाए गए हैं. 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 5,27,06,855 किशोरों को पहली खुराक और 1,75,85,751 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

देश में रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 82,988 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 4,18,43,446 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इससे रिकवरी दर वर्तमान में 97.94 प्रतिशत पर है.

पिछले 24 घंटों में कुल 30,615 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 2,831 और केरल में 11,776 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही केरल में 304 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 62,681 और महाराष्ट्र में 35 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,43,451 पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें:  पंजाबी फिल्म अभिनेता और लालकिला हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here