पंजाबी फिल्म अभिनेता और लालकिला हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

0
528

द लीडर। पंजाबी फिल्म अभिनेता और 26 जनवरी हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मंगलवार को मौत हो गई. यह सड़क दुर्घटना रात 9 बजकर 30 मिनट पर कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर पीपली टोल के पास हुई.


यह भी पढ़ें: जानलेवा ‘लासा बुखार’ ने बढ़ाई चिंता : चूहों से फैलता है बुखार, जानिए क्या हैं लक्षण, कब होती है मौत ?

दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे और KMP एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंजा जा रहे थे. इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जताया दुख

सिद्धू 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी थे, फिलहाल वह जमानत पर बाहर थे. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी स्पॉर्कियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. वह दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे, जिस वक्त हादसा हुआ. दीप सिद्धू की महिला मित्र बाल-बाल बची गईं. महिला मित्र का नाम रीना बताया जा रहा है.

ट्रक चालक फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची. सोनीपत के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सोनीपत खरखोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भेजवाया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सोनीपत पुलिस हादसे की गहनता से जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि उन्हें, अस्पताल से इस हादसे की जानकारी मिली थी. यहां कोई एक्सीडेंट हुआ है, दीप सिद्धू का जिस गाड़ी से एक्सिडेंट हुआ, वो राजस्थान की है.

लाल किला हिंसा में दीप सिद्धू थे मुख्य आरोपी

बता दें कि, लाल किला हिंसा में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें दीप सिद्धू मुख्य आरोपी थे. उन पर लाल किले पर भीड़ को उकसाने और लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप था. उनके खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में यूएपीए और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें:  कर्नाटक में हिजाब ने भारतीय समाज के एक बड़े हिस्से की नफ़रत को बेनक़ाब कर दिया

 

उस समय सिद्धू की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था. फरवरी 2021 में दीप को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अप्रैल 2021 में उन्हें कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी.

मंगेतर रीना राय ने बताया कैसे हुआ हादसा ?

जिस समय यह दुर्घटना हुई उनके साथ रीना राय भी कार में मौजूद थीं. रीना राय को उनके संबंधी खरखौदा सीएचसी से दूसरे हॉस्पिटल लेकर गए हैं. उनकी सेहत ठीक है. मंगलवार की रात दुर्घटना कैसे हुई, इस बारे में रीना राय ने पुलिस को खबर दी है.

DSP (मुख्यालय) विपिन कादियान ने कहा कि, उन्होंने दीप सिद्धू के साथ यात्रा कर रहीं रीना राय से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि, ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था. जिससे दीप सिद्धू की गाड़ी ट्राले से टकरा गई थी. ट्राला चालक का पता लगाया जा रहा है. उसे शीघ्र अरेस्ट किया जाएगा.

सोनीपत पुलिस ने दर्ज की शिकायत

वहीं सोनीपत पुलिस ने उनके भाई पंजाब के लुधियाना मौजूद जगजीत नगर निवासी मंदीप सिंह की शिकायत पर ट्राला चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं दीप सिद्धू के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है. संदीप उर्फ दीप सिद्धू की मंगलवार रात कुंडली-पलवल-मानेसर (KMP) एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल प्लाजा के पास दुर्घटना में मौत हो गई थी.

शिरोमणि अकाली दल ने शोक जताया

वही शिरोमणि अकाली दल ने पंजाबी एक्टर एवं कार्यकर्ता दीप सिद्धू के देहांत पर शोक जताया. नश्वर दुनिया से उनका दुखद प्रस्थान उनके फैंस एवं सिनेमा जगत के लिए कष्टदायी है. इस दुख के समय में हम शोक संतप्त परिवार वालों के साथ खड़े हैं.


यह भी पढ़ें:  Watch- मिर्जा गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर आज के दिन जारी हुआ था डाक टिकट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here