बरेली के फौजी सौरभ राणा का अंतिम संस्कार, ऑन ड्यूटी नहीं हुई थी मौत

0
609
Bareilly Soldier Saurabh Rana
सैनिक सौरभ राणा के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़.

द लीडर : भारतीय सेना के जवान रहे सौरभ राणा का अंतिम संस्कार हो गया है. रविवार को श्रीनगर में उनकी मौत हो गई थी. मंगलवार को उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बरेली में सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिसमें पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी रहे. सौरभ की मौत को लेकर एक नया तथ्य ये सामने आया है कि उनकी मौत क्राॅस फायरिंग में नहीं हुई है. डीएम ने शिवाकांत द्विवेदी ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है. डीएम ने सैनिक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौत ऑन ड्यूटी होने की कोई सूचना नहीं मिली है. (Bareilly Soldier Saurabh Rana )

बरेली के इज्ज़तनगर निवासी राज कुमार राणा भारतीय सेना में कैप्टन रहे हैं. उनके बेटे सौरभ भी सेना में थे. रविवार को ख़बर आई कि क्राॅस फायरिंग में सौरभ की मौत हो गई है. इससे परिवार में कोहराम मच गया.

सौरभ की मौत क्रास फायरिंग में होने की ख़बरों पर सेना ने ज़िला प्रशासन से ई-मेल पर पत्राचार किया है. जिसमें कहा कि उनकी मौत ऑन ड्यूटी नहीं हुई है. हालांकि बरेली प्रशासन की ओर से स्थिति स्पष्ट करने से पहले तक सौरभ के पिता राज कुमार ने इसका खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि हमें क्रास फायरिंग में मौत की सूचना मिली है.


इसे भी पढ़ें-जौहर यूनिवर्सिटी की 450 एकड़ ज़मीन टेकओवर करने के आदेश पर सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक


 

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कि हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. सौरभ की मौत ऑन ड्यूटी होने की हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. उनकी मौत हुई है और ये काफी दुखद है. बताते हैं कि परिवार को सेना की और से शहादत का कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है.

बहरहाल, सौरभ की मौत पर हज़ारों आंखें नम हैं. और उनके परिवार के गम में शरीक हैं. राज कुमार अपने बेटे को खोने के बाद बहू और बच्चों को लेकर चिंतित हैं. वह कहते हैं कि बहू को कोई नौकरी मिल जाए. उनके दो बच्चे हैं. इनका कैसे गुजारा होगा. (Bareilly Soldier Saurabh Rana )


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)