मियां भाई हैदराबादी गाने से मशहूर सिंगर रुहान अरशद ने इस्लाम का हवाला देकर संगीत छोड़ा

0
750
Ruhaan Arshad Left Music
रुहान अरशद.

द लीडर : रैप सिंगर रुहान अरशद, जिन्होंने मियां भाई-हैदराबादी गाने से शोहरत कमाई. बॉलीवुड अदाकारा रहीं जायरा वसीम और सना खान के उस क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस्लाम का हवाला देकर एक्टिवंग और संगीत की दुनिया को अलविदा कह दिया. अरशद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इसका ऐलान किया है, जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी और मलाल, दोनों देखने को मिल रहा है. (Ruhaan Arshad Left Music)

हैदराबाद के रहने वाले रुहान अरशद रैप गाते हैं. यू-ट्यूब पर उनके 2.34 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनका रैप, मियां भाई-हैदराबादी, जिसने यू-ट्यूब पर जमकर धमाल मचाया और 525 मिलियन लोगों ने देखा है. यानी भारत की तकरीबन आधी आबादी 52 करोड़ लोग रुहान अरशद को सुन और देख चुकी है.

उनकी आवाज में जो खनक और जादू है, उतनी ही शानदार एक्टिंग भी, इसके बावजूद उन्होंने अपने शौक को तर्क कर दिया है. रुहान अरशद ने कहा कि इस्लाम में संगीत जायज नहीं है. ये मेरा शौक था. बहुत से लोगों की तरह मैंने भी अपने शौक को जीने की कोशिश की है. (Ruhaan Arshad Left Music)


इसे भी पढ़ें-सुप्रीमकोर्ट ने त्रिपुरा हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वालों को UAPA केस में गिरफ्तारी से दी सुरक्षा


 

लेकिन अब मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि इस्लाम में संगीत की जगह नहीं है. इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है. ये मुश्किल है, लेकिन मेरा आखिरी फैसला है.

रुहान ने कहा कि मैं यू-ट्यूब पर रहूंगा. इसमें बड़ी मेहनत की है. लेकिन शायद अब आप लोग मेरा गाना न सुन पाएं. इस पर उनके प्रशंसक ये सलाह दे रहे हैं कि अपन मजहबी कलाम पढ़ सकते हैं. (Ruhaan Arshad Left Music)

रुहान अरशद की इस खबर ने बेशक जायरा वसीम और सना खान जितनी सुर्खियां तो नहीं हासिल की. लेकिन उनके प्रशंसकों के लिए ये हैरान करने वाली जरूर है.

इसी तरह आमिर खान की दंगल गर्ल-फेम जायरा वसीम ने, जिनका ताल्लुक जम्मू-कश्मीर से है. अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. और इसके बाद वह कभी फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आईं.

अभिनेत्री सना खान ने बॉलीवुड छोड़कर मुफ्ती अनस से शादी कर ली. और वह मजहबी तौर पर जिंदगी गुजार रही हैं. सना खान के अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह शरीयत, इस्लामिक तौर पर अपनी जिंदगी के अनुभव साझा करती सुनी जाती हैं. (Ruhaan Arshad Left Music)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here