65 आईएस आतंकवादियों ने किया सरेंडर: तालिबान

0
257

अनादोलु एजेंसी ने तालिबान के हवाले से बताया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 65 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में तालिबान के नेतृत्व वाले अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। (65 IS Terrorists Surrendered)

अनादोलु एजेंसी ने प्रांतीय प्रशासन द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा, “नंगरहार प्रांत के कोट और बटकोट जिलों में आदिवासी बुजुर्गों की मध्यस्थता से नंगरहार में 65 दाएश ने खुफिया विभाग की निगरानी में इस्लामिक अमीरात (तालिबान) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपने पिछली कारगुजारियों के लिए अफसोस जताकर माफी मांग ली।

नंगरहार में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. बशीर के हवाले से बयान में कहा गया है कि आईएस से जुड़े लोगों को “खास हालात” के तहत रहने के लिए माफ़ कर दिया गया है। (65 IS Terrorists Surrendered)

नंगरहार में टारगेट करके हत्याओं और बम विस्फोटों में साफतौर पर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसमें दाएश यानी आईएसआईएस ने कई हमलों का दावा किया है।

इस महीने की शुरुआत में तालिबान ने राजधानी काबुल में एक दाएश ठिकाने को नष्ट करने का दावा किया था और उसे कई हमलों के लिए दोषी ठहराया। (65 IS Terrorists Surrendered)

अनादोलु एजेंसी के अनुसार, दाएश समूह ने कंधार में बड़े पैमाने पर आत्मघाती बम विस्फोट का दावा किया, इसके अलावा नंगरहार और परवान प्रांतों में लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया। उत्तरी कुंदुज प्रांत में शिया समुदाय की एक मस्जिद में हुए भीषण आत्मघाती बम विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।


यह भी पढ़ें: यजीदी बच्ची को प्यासा मारने की कोशिश पर 10 साल की जेल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here