उत्तराखंड में 37 मौतें, 2787 नए केस, दून में दो दिन कोविड कर्फ्यू हरिद्वार में 279 साधु संक्रमित

0
186

 

द लीडर देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति खतरनाक हो गई है। अकेले शनिवार को 37 मौतें हुई। इनमें से 16 की हल्द्वानी और 14 की मौत देहरादून में हुई। 175 साधुओं समेत 2757 नए पॉजिटिव केस सामने आए। अकेले देहरादून में 1179 नए केस मिले हैं। यहां कनटेन्मेंट ज़ोन बढ़कर 44 हो गए हैं। हरिद्वार में अब तक कुछ बड़े साधुओं की जांच हुई जिनमे से 279 पॉजिटिव हैं। शनिवार यहां 617 नए पॉजिटिव केस मिले।
इस बीच देहरादून में शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू की घोषणा हो गई है। रविवार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा।जिसमें बहुत सीमित छूट दी जाएगी। बाकी दिनों में पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इसके अलावा पहले जारी प्रतिबंध जारी रहेंगे। प्रदेश में सक्रिय केस 27386 हैं। आज 27632 की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

एम्स में 16 दिन में 12 गुना मरीज

ऋषिकेश : चिकित्सकों की मानें तो कोरोना वायरस इस बार 70 प्रतिशत अधिक गति तेजी से लोगों में संक्रमित हो रहा है।हालात का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 16 दिनों में एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए कोविड मरीजों की संख्या 199 पहुंच गई है। बीती 1 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में 12 गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

हल्द्वानी में जनता कर्फ्यू

प्रदेश में जहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है वही बात हल्द्वानी में व्यापारियों की आपसी सहमति के बाद आज बाजार पूर्ण रूप से बंद किया गया । हल्द्वानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश शर्मा का कहना है कि व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था। आवश्यक वस्तु के लिए ही दुकाने सुबह 9 बजे तक खोली गयीं।

बाजार को कराया सेनीटाइज

हल्द्वानी नगर निगम और स्वास्थ विभाग की टीम के ने पूरे बाजार को सैनिटाइज कराया। नगर मजिस्ट्रेट और उप सहायक नगर आयुक्त में पूरे बाजार में घूम कर पूरे सेनीटाइज कराने में सहयोग कर रहे थे।

देहरादून में पेड कोविड केयर सेंटर

जिला प्रशासन देहरादून में पेड कोविड केयर सेंटर फिर शुरू करने जा रहा है।जल्द ही होटल तय कर रेट सूची जारी की जाएगी। इनमें उन लोगों को रखा जाएगा जिन्हें घर में रहने में समस्या होगी।
डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आवश्यक दवाओं का स्टॉक बढ़ाने कोविड सेंटरों में आवश्यक उपकरण दवाओं के साथ ही सुरक्षा, व्यवस्था भी मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं।

180 संक्रमित ट्रेन से दून आये

रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रेनों में कोरोना संक्रमित यात्रियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो दिन के भीतर 22 यात्रियों में संक्रमण पाया गया। रेलवे स्टेशन पर जांच के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 15 दिन के भीतर 180 से अधिक कोरोना संक्रमित यात्री विभिन्न ट्रेनों से देहरादून पहुंच चुके हैं। कोरोना संक्रमित यात्रियों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के यात्री शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here