#DelhiCorona : 24000 से अधिक मरीज़ सामने आने के बाद दिखी केजरीवाल की घबराहट

0
202

दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. उन्होंने ये जानकारी भी दी कि उन लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो क्षमता से अधिक सैंपल ले रहे हैं.

केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 24 हजार केस आए हैं जिसकी विस्तृत रिपोर्ट कुछ देर में जारी होगी. अब यहां का पॉजिटिविटी रेट 24 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. अब स्थिति काफी गंभीर है चिंताजनक है. अब दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है.

दिल्ली में है इन तीन चीजों की कमी

केजरीवाल ने कहा कि आज हमने इस पर बैठक की पहले जो चीजें पर्याप्त मात्रा में थी अब उनकी कमी होने लगी है. उनमें से तीन चीजें हैं ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और एक अन्य दवा की कमी हो रही है.

बेड और ऑक्सीजन की किल्लत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत सीमित संख्या में आईसीयू बेड्स बचे हैं. उन्होंने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बड़ी तेजी के साथ ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स कम होते जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बेड्स की क्षमता बढ़ाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं और इसके लिए कई कदम उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने केंद्र से मदद मांगी है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

आपको बता दें कि राजधानी में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा चुका है. इस बारे में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. लेकिन देखा यह जा रहा है कि अब भी कई लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहे हैं.

इसलिए अब पुलिस ने सख्ती बरतने का फैसला किया है. लोग अनुशासन में रहें और एंटी-कोविड गाइडलाइन का पालन करें. कर्फ्यू के दौरान घर में रहें. अन्यथा नियम उल्लंघन पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नियम तोड़ने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

आने वाले तीन-चार दिन में बढ़ेंगे 6000 बेड

मुख्यमंत्री ने बताया कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमन वेल्थ विलेज में करीब 1300 ऑक्सीजन बेड का इंतजाम किया जा रहा है. राधास्वामी सत्संग ब्यास में शुरुआत में 2500 बेड का इंतजाम कर रहे हैं और फिर कुछ ही दिन में 2500 बेड का इंतजाम और करेंगे.

लगभग 2100 बेड्स का इंतजाम होटल व बैंक्वेट हॉल को जोड़कर किया गया है. यह बेड्स संबंधित अस्पताल की निगरानी में होंगे. इस तरह हमें उम्मीद है कि अगले दो-चार दिन में हम सिस्टम के अंदर लगभग 6000 बेड का इंतजाम कर लेंगे.

केंद्र सरकार से बेड मुहैया कराने का अनुरोध किया

केजरीवाल ने कहा,  थोड़ी देर पहले मैंने डॉक्टर हर्षवर्धन से फोन पर बात की और उनसे निवेदन किया कि दिल्ली के अंदर बेड्स की कमी हो रही है. नवंबर में 4100 बेड केंद्र सरकार ने दिए थे, इस बार 1800 हैं जबकि इस बार कई गुना बड़ी पीक है.

लिहाजा निवेदन किया गया है कि केंद्र सरकार के अस्पताल में 10,000 बेड हैं उनमें से कम से कम 5,000 बेड दिए जाएं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और खासतौर से प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. केंद्र सरकार से पहले भी मदद मिली है इस बार भी उम्मीद करता हूं कि ने सरकार हमारी मदद करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here