यूपी में रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेताओं के लिए चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

0
218

लखनऊ। प्रदेश में अलग-अलग समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाए जाएंगे। 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसके बाद 15 जून से विशेष अभियान चलेगा।

यह भी पढ़े: देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक! पिछले 24 घंटे में 1.52 लाख नए केस, 3128 की मौत

टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं को भी लगेगी वैक्सीन

जिसमें दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

वर्ग वार अभियान चलाने से टीकाकरण को गति मिलेगी

टीम 9 की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वर्ग वार अभियान चलाने से टीकाकरण को गति मिलेगी। सब्जी विक्रेता, पटरी दुकानदारों, टेंपो चालकों आदि के लिए टीकाकरण शुरू कराया जाए।

यह भी पढ़े: #यूपी_के_शिक्षामित्रों_का_दर्द: Pm Modi और BJP को आज वादा याद दिलाएंगे शिक्षामित्र, सोशल मीडिया पर एकजुट होकर उठाएंगे अपनी मांग

अधिकारियों ने बताया कि, अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 79 लाख 92 हजार 299 डोज लगाए जा चुके हैं। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लाख 79 हजार 399 लोगों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है।

जून माह में एक करोड़ लोगों को टीका लगाना लक्ष्य

हमारा लक्ष्य जून माह में एक करोड़ लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने का है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड के पीआईसीयू और 50 बेड का एनआईसीयू निर्माण की स्थिति की समीक्षा की।

अभिभावक स्पेशल बूथ 

सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही, 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

यह भी पढ़े: #Durga Bhabhi: कहां गए भगत सिंह की फांसी के बाद दुर्गा भाभी के लिखे लेख, जिनकी 36 साल बाद हो रही तलाश!

सभी जिलों में इसके लिए अभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं। वैक्सीन के लिए ऑनलाईन को-विन पोर्टल में इन अभिभावक स्पेशल बूथ का स्लॉट उपलब्ध होगा। इन बूथ पर केवल अभिभावकों का ही वैक्सीनेशन होगा।

ऑक्सीजन प्लांट की मॉनिटरिंग होगी

सीएम ने कहा कि, अब तक विभिन्न जिलों में 415 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये गए हैं। इनमें 61 प्लांट क्रियाशील भी हो चुके हैं। स्थापना कार्य की रीयल टाइम मॉनीटरिंग की जाए।

यह भी पढ़े: शिक्षाविद डॉ जगदीश गांधी की सरकार से अपील, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं होनी चाहिए ऑफ़लाइन

जिला प्रशासन इन प्लांट्स के स्थापना कार्य की सतत मॉनीटरिंग करे। रॉ मैटेरियल की उपलब्धता हो अथवा सिविल वर्क समय से पूरे किए जाएं। उतर प्रदेश ऑक्सीजन उत्पादन के पैमाने पर आत्मनिर्भर होगा।

24 घंटे में 496 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई

अधिकारियों ने बताया कि,  24 घंटे में 496 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई, इसमें 285 एमटी केवल रीफिलर को उपलब्ध कराई गई। इनके पास अब 05 दिनों का बैकअप हो गया है।

यह भी पढ़े: धर्म की आड़ : देश में मजहबी पागलपन, प्रपंच-उत्पात का राज स्थापित कर रहा-गणेश शंकर विद्यार्थी

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here