उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीते योगी आदित्यनाथ : 7 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

द लीडर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने एक बार फिर बहुमत से जीत हासिल ली है. वहीं सपा एक बार फिर पिछड़ गई है. अब देश के सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता पर भाजपा काबिज होने जा रही है।

कार्यकर्ताओं में भारी जोश

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है और पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता होली से पहले ही रंग-गुलाल के साथ होली खेल रहे हैं. राज्य के सभी जिलों के बीजेपी दफ्तरों के बाहर और आसपास कार्यकर्ता जमकर जश्न मनाते देखे जा रहे हैं.

शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की दमदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय आएंगे और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करेंगे.


यह भी पढ़ें: पंजाब के सभी दिग्गज नेता सत्ता से बाहर : AAP की आंधी में उड़ गए चन्नी-सिद्धू और कैप्टन

 

विकास का बुलडोजर लगातार चलता रहे

यूपी में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है- मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश में विकास का बुलडोजर लगातार चलता रहें. ईमानदार सरकार फिर एक बार जनता की सेवा करती रहें. हम दिन रात प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में जुटे रहेंगे.

इस मौके के लिए हम जनता को आभार प्रकट करते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि अब भेदभाव और समाज को बांटने वाली राजनीति के साथ हम नहीं जाना चाहते हैं. 40 साल बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में एक ही सरकार को फिर से मौका मिला है, वो भी बहुत बड़े बहुमत से.”

जनता ने विकास पर लगाई मुहर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि. मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है.

मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है.

ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है

UP मंत्री और BJP नेता ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहें और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने जाति,धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है. ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है.


यह भी पढ़ें:  Election Result 2022 : यूपी में बहुमत के साथ फिर सत्ता में लौटी भाजपा, पंजाब में AAP की ‘बल्ले-बल्ले’

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…