Election Result 2022 : यूपी में बहुमत के साथ फिर सत्ता में लौटी भाजपा, पंजाब में AAP की ‘बल्ले-बल्ले’

0
478

Election Result 2022 : यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है। यूपी में एक बार फिर बीजेपी ने बहुमत से जीत हासिल की है. वहीं समाजवादी पार्टी 123 सीटों पर ही सिमट गई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी जीत हासिल की है. वहीं उत्तराखंड और गोवा और मणिपुर में भाजपा का परचम लहराया है।

3:17 PM
जीत के बाद अरविंद केजरीवाल का संबोधन

पंजाब में मिली जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंकलाब आया है, आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं. जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं. हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया. अरविंद केजरीवाल बोले कि हमने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने हमारे खिलाफ साजिशें रचीं, जब ये सफल नहीं हुए तो इन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया था. आज देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देश का सच्चा सपूत है. हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां पर सभी के बच्चों को शिक्षा मिलेगी.

आज हमारे बच्चों को मेडिकल की शिक्षा लेने के लिए यूक्रेन में जाना पड़ता है, लेकिन हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां बच्चों को यहां पर ही शिक्षा मिले. अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली-पंजाब का इंकलाब पूरे देश में फैलेगा. सारे महिलाएं, युवा और किसान आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करने वाले शख्स ने हराया है. लोगों ने विश्वास जताया है, हमें इतना बहुमत मिला है जिससे डर भी लगता है. लेकिन अगर कोई आपको गाली दे, तो हमें उसे स्वीकार करना और सेवा की राजनीति करनी है.

03:10 PM
आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा की जीत

आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते
फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल जीते
उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते
एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह जीते
आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या जीतीं
बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह जीतीं
आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश जीते
फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल जीते
खैरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते।

03:08 PM
चुनाव के पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी चुनाव हारे ।

03:05 PM
राजेश्वर सिंह चुनाव जीते

सरोजनी नगर में 12500 वोट से राजेश्वर सिंह चुनाव जीते

2:57 PM
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

2:47 PM
UP Election Result 2022: योगी गोरखपुर सीट से आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

2:37 PM
दोपहर तीन बजे अरविंद केजरीवाल का संबोधन

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दोपहर 3 बजे पार्टी दफ्तर में संबोधन देंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

2:37 PM
यूपी की गौतमबुद्ध नगर जिले में भाजपा का जलवा

गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. नोएडा सीट पर बीजेपी के पंकज सिंह 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि दादरी सीट पर तेजपाल नागर 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जेवर में बीजेपी के धीरेंद्र सिंह 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

02:36 PM
अमृतसर ईस्ट से हारे नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए हैं. यहां से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर चुनाव जीती हैं. दोनों के बीच करीब 5 हजार वोटों का अंतर रहा.

02:35 PM
UP Election Result 2022: ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है- ब्रजेश पाठक

UP मंत्री और BJP नेता ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहें और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने जाति,धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है. ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है.

02:33 PM
हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत

हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से जीत हासिल हुई है.

02:31 PM
लालकुआं विधानसभा सीट पर हारे पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी खटीमा विधानसभा सीट से 14 हजार वोटों से हार गए हैं. लालकुआं सीट से हुई BJP की जीत

02:20 PM
UP Election Result 2022: आज बीजेपी की नहीं बल्कि विकास की जीत हुई- ईरानी

यूपी में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है- यूपी का ये चुनाव बीजेपी ने विकास के आधार पर लड़ा था. आज बीजेपी की नहीं बल्कि विकास की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि ये मोदी और योगी के नेतृत्व का ही कमाल है कि आज बीजेपी ने यूपी में इतिहास रचा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी ने जो नकेल कसी थी, ये जीत उसी का नतीजा है. आज सूबे में महिला सुरक्षित हैं.

02:19 PM
UP Election Result 2022: हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे- रीता बहुगुणा

यूपी के नतीजों पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.

02:17 PM
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी प्रतापनगर सीट से जीते

उत्तराखंड में पहला चुनाव परिणाम सामने आया है. राज्य की प्रतापनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नेगी अपनी सीट जीत गए हैं.

02:15 PM
चकारता में कांग्रेस आगे

उत्तराखंड के चकराता सीट से नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 6000 से ज्यादा वोटों से आगे.

02:12 PM
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट पर 4,081 वोट से पीछे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी 4,081 वोट से पीछे हो गए हैं. वो अपनी खटीमा विधानसभा सीट से पीचे चल रहे हैं.

02:09 PM
चंपावत और द्वारहाट में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के चंपावत और द्वारहाट में बीजेपी आगे चल रही है. साल 2017 के परिणाम में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 11 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई थी.

02:06 PM
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत दर्ज की है. भगवंत मान करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर बादल, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए.

1:59 PM
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत दर्ज की है. भगवंत मान करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे.

1:52 PM
UP Election Result 2022: सपा ने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से की ये अपील

चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.

1:49 PM
पंजाब में शुरू हुआ AAP का जश्न

जीत के बाद भगवंत मान ने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर सेवा करेंगे, जैसे वोट डाला है वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे. पंजाब पहले महलों से चलता था, अब पंजाब गांवों से ही चलेगा. जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं. हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है. भगवंत मान ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारी पहली कलम बेरोजगारी को दूर करने के लिए चलेगी. हमें युवाओं को रोजगार देना है.

13:47 PM
UP Election Result 2022: पीएम मोदी की राष्ट्रीय अवतारित सोच का ये परिणाम है- गिरिराज

यूपी के चुनावी नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है- पीएम मोदी की राष्ट्रीय अवतारित सोच का ये परिणाम है. कांग्रेस ने जातिवाद को महत्व दिया और पीएम मोदी ने राष्ट्रवाद-विकासवाद को. पीएम आज की तारीख़ में भारत के अवतारित पुरूष हैं जो भारत को विश्वगुरू बना रहे है. नामुमकिन को मुमकिन करना ये एक अवतारित पुरूष ही कर सकता है.

1:40 PM
पंजाब में आम आदमी पार्टी का जश्न शुरू

01:31 PM
Election Result 2022: हेमा मालिनी बोलीं- बुलडोजर के आगे कुछ भी नहीं टिक सकता

रूझानों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी शानदार विजय हासिल करने जा रही है. इधर, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हम पहले से जानते थे कि हमारी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने हर विकास के पहलुओं से काम किया है. इसलिए लोगों ने हम पर विश्वास किया. हेमा मालिनी ने आगे कहा कि बुलडोजर के आगे कुछ नहीं आ सकता क्योंकि मिनटों में यह किसी भी चीज को खत्म कर सकत है, चाहे वो साइकिल हो या फिर कुछ भी हो.

01:18 PM
सीएम के तीनों उम्मीदवार अपनी सीटों से पीछे

उत्तराखंड में फिलहाल सीएम के तीनों उम्मीदवार अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. ये उम्मीदवार हैं, बीजेपी से पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से हरीश रावत और आप से अजय कोठियाल.

1:15 PM
वोटों की गिनती के बीच सपा का ट्वीट

चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है कि 100 से अधिक सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम का है. सपा ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है, समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.

 

01:12 PM
यूपी में भाजपा 255 सीटों पर आगे, सपा को 113 पर बढ़त

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा 255 सीटों पर और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) 113 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. दोपहर 1 बजे तक कुल 403 सीटों में 401 सीटों का रुझान रहा. अपना दल (सोनीलाल) 12 विधानसभा सीटों पर और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) आठ सीटों पर आगे चल रहा है.

01:06 PM
मणिपुर में भाजपा को 1 सीट पर जीत

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मणिपुर में भाजपा 1 सीट पर जीत चुकी है और 21 पर आगे चल रही है. JDU 1 सीट पर जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है. मतगणना जारी है.

01:04 PM
UP Election Result 2022: ताजा रुझानों पर एक नज़र

बीजेपी- 273
सपा- 122
बीएसपी- 5
कांग्रेस- 2
अन्य- 1

01:02 PM
UP Election Result 2022: डबल इंजन की सरकार ने किया कमाल- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है- आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है.

12:59 PM
UP Election Result 2022: अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं- हेमा मालिनी

मथुरा से बीजेपी सासंद हेमा मालिनी ने यूपी में बीजेपी की जीत पर कहा है- महंगाई आगे पीछे होती रहती है. कोई भी सरकार आती है तो मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.

12:56 PM
आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी खाता खोला

आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी खाता खोल लिया है. आप के उम्मीदवार Captain Venzy Viegas ने Benaulim सीट से जीत हासिल की.

12:54 PM
कैराना विधानसभा सीट से मृगांका सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित कैराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी आगे निकल गई है. भाजपा की प्रत्याशी मृगांका सिंह ने सपा के नाहिद हसन को करीब 12 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है. मृगांका सिंह को अभी तक 39 हजार, जबकि नाहिद हसन को 27 हजार के करीब वोट मिले हैं.

12:51 PM
बीजेपी 41 सीटों से आगे चल रही है

उत्तराखंड में 70 सीटों पर हुई विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट की काउंटिंग जारी है. फिलहाल बीजेपी 41 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 25 सीट पर पकड़ बनाए हुए है.

12:48 PM
सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को दी बधाई

पंजाब चुनाव नतीजों पर कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें…आम आदमी पार्टी को बधाई!!!”

12:44 PM
UP Election Result 2022: केशव प्रसाद मौर्य पीछे

सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य़ा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.

12:43 PM
BJP प्रत्याशी राजेश कुमार 18587 से पीछे

Uttarakhand Election 2022: BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से BJP प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं.

12:36 PM
UP Election Result 2022: योगी के अग्रेसिव कंपैन से बीजेपी को बढ़त मिली- वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार संगीता तिवारी ने कहा है- पूरी तौर पर नहीं कह सकते कि यूपी में बीजेपी की जीत सिर्फ योगी की वजह से हुई है. यूपी में मोदी का चेहरा भी था. लोगों ने मोदी पर भरोसा करके भी वोट दिया है. सूबे में लोग पीएम मोदी से भी जुड़े रहे. हालांकि सीएम योगी के अग्रेसिव कंपैन से बीजेपी को बढ़त मिली है.

12:35 PM
बीजेपी 45 सीटों से आगे

उत्तराखंड में बीजेपी 45 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीट पर पकड़ बनाए हुए है

12:34 PM
Election Result 2022: यूपी के रूझानों में बीजेपी आगे, पार्टी दफ्तर पर जश्न का माहौल

उत्तर प्रदेश के रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती हुए दिख रही है. इसके साथ ही, भगवा खेमे में जश्न शुरू हो चुका है. लखनऊ के बीजेपी दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूपी में का बा के नारे लगाए. इधर, रूझानों के मुताबिक, सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट पर 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:31 PM
UP Election Result 2022: बीजेपी की बढ़त पर रमन सिंह का बयान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया. इसका परिणाम है कि पूरे यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है.

12:30 PM
पटियाला में कैप्टन अमरिंदर हारे

पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार हुई है. आम आदमी पार्टी के अजितपाल सिंह कोहली ने अमरिंदर सिंह को 13 हजार वोटों से मात दी है. चुनाव से पहले ही अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ अपनी सरकार बनाई थी.

12:27 PM
UP Election Result 2022: क्या कहते हैं ताजा रुझान

बीजेपी- 272
सपा- 121
बीएसपी- 6
कांग्रेस- 3
अन्य- 1

12:25 PM
श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त घटी

उत्तराखंड के गढ़वाल में बीजेपी 22 सीटों से आगे चल रही है. पौड़ी गढ़वाल की चर्चित श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त घटी है. पौड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले 880 वोटों की बढ़त बना रखी है. वहीं चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पर बीजेपी के सतपाल महाराज अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले 400 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:24 PM
UP Election Result 2022: लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की होली

12:23 PM
UP Election Result 2022: अखिलेश के EVM बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री

अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है- उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है. यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.

12:23 PM
UP Election Result 2022: यूपी में योगी बा- रवि किशन

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.

12:19 PM
पीलीभीत चुनाव अपडेट, 9वां राउंड

127 पीलीभीत
SP- शैलेंद्र सिंह गंगवार – 41949
BJP- संजय सिंह गंगवार -30427
पीलीभीत विधानसभा SP 11522 मतों से आगे

128 बरखेड़ा
Bjp- स्वामी प्रवक्तानंद -59316
SP- हेमराज वर्मा -20057
बरखेड़ा विधानसभा से 39259 मतों से BJP आगे

129 पूरनपुर
BJP – बाबू राम पासवान -47452
SP- आरती महेंद्र -25816
पूरनपुर विधानसभा से 21636 मतों से BJP आगे

130 बीसलपुर
BJP – विवेक वर्मा -33409
SP- दिव्या गंगवार -21885
बीसलपुर विधानसभा से 11524 मतों से BJP आगे

12:15 PM
37 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है. यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है. इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी. तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी.

12:12 PM
अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ ट्वीट की तस्वीर, लिखा – इंकलाब के लिए धन्यवाद

पंजाब में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ी बढ़त मिलने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने भगवंत मान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.

12:11 PM
गढ़वाल में बीजेपी 21 सीटों से आगे

उत्तराखंड के गढ़वाल में फिलहाल बीजेपी 21 सीटों से आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 8 सीट पर बनी हुई है

12:06 PM
कुमाऊं में भाजपा 15 सीटों से आगे

उत्तराखंड के कुमाऊं में भाजपा 15 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस फिलहाल 5 सीटों पर अपनी पकड़ बना चुकी है.

12:05 PM
Punjab Election Result: पंजाब में भारी बढ़त पर बोले राघव चड्ढा – जनता ने झाड़ू की जगह चलाया वैक्यूम क्लीनर

रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है. जिसके बाद AAP के चंडीगढ़ कार्यालय से जश्न का माहौल है. इस पर AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया.”

12:03 PM
UP के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन चुनावों में बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया और जीत लोकतंत्र की हुई है. सिंह ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया.. लोकतंत्र की जीत हुई.. विकास की जीत हुई.. मोदी जी की जीत हुई. मोदी के विकास की जीत हुई, लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया.’’

12:01 PM
उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा- लोगों को दिखा रहा है हमारा काम

काउंटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.’

 

11:59 AM
अयोध्या की अलग-अलग सीटों का हाल..

• अयोध्या विधानसभा: बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता 10186 वोट से आगे, सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पीछे.
• रुधौली विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव 4964 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी आनंद सेन पीछे.
• बीकापुर विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान 6872 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर पीछे.
• गोसाईगंज विधानसभा: सपा प्रत्याशी अभय सिंह 3007 मत से आगे, भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे.
• मिल्कीपुर विधानसभा: सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 966 मतों से आगे, भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा पीछे.

11:57 AM
Goa Elections: पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल हारे!

पणजी से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर हार गए हैं. एक बयान में उत्पल ने कहा, ‘मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं.’

11:53 AM
Punjab Result 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर दिल्ली में AAP ऑफिस के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे

 

11:50 AM
UP Election Result 2022: करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव आगे

करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. अखिलेश के खिलाफ बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.

11:48 AM
भाजपा 46 सीटों पर और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे

उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए तीन घंटे से मतगणना चल रहा है. फिलहाल बीजेपी बहुमत पर मिलती नजर आ रही है. भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर है.

11:48 AM
PM मोदी और अमित शाह पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय

BJP कार्यकताओं को मुख्यालय पहुंचने के निर्देश दिए,रुझानों में बहुमत मिलने के जश्न की तैयारी ,पीएम मोदी, अमित शाह भी देर शाम पहुंचेंगे मुख्यालय

11:42 AM
UP Election Result 2022: बीजेपी की जीत पर क्या बोले रवि किशन

यूपी में चुनावी नतीजों पर अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि ये एक सन्यासी की जीत है. उन्होंने राज्य में विकास किया है. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने पिता कि चिता को आग्नि देने नहीं गए, क्योंकि उस वक्त वह कोरोना के वक्त राज्य की जनता की सेवा कर रहे थे. जनता ये सब याद रखती है. यह राज्य की जनता की जीत है. विपक्ष ने हमारे बाबा को बदनाम करने की कोशिश की थी.

11:41 AM
Goa: गोवा में पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर हारे

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से हार गए. इस सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली है. उत्पल ने बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया.

11:40 AM
केशव मौर्य अपनी सीट पर पीछे

उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं. एक तरफ डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में बरकरार रह रही है अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है.

11:36 AM
Akhilesh Yadav बोले- ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

11:34 AM
UP Election Result 2022: बीजेपी 274 सीटों पर आगे

अबतक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी समाजवादी पार्टी से बहुत आगे है. फिलहाल बीजेपी गठबंधन 274 सीटों पर आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन 118, बीएसपी और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे है.

11:32 AM
UP Election Result 2022: नतीजों पर बीएसपी ने क्या कहा

यूपी में बहुजन समाज पार्टी की बेहद शर्मनाक स्थिति पर पार्टी के सांसद मलूक नागर ने कहा है कि माइक्रो लेवल पर काम करना पड़ेगा. जिधर पिछड़े अपना मन बना लेते हैं, सरकार उसकी बनती है. जिस भी पार्टी को चुनाव जीतने हैं, उनको पिछड़ों का ख्याल रखना होगा. मायावती के चुनाव प्रचार को लेकर मलूक नागर ने कहा, ”बहनजी ने रैली करना शुरू किया था. साथ ही चुनाव से पहले पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारी बड़े स्तर पर करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.”

11:32 AM
हरीश रावत बड़े अंतर से पीछे

उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इनके अलावा भीमताल, नैनीताल और हलद्वानी पर बीजेपी आगे चल रही है.

11: 30 AM
जानें अभी का ताजा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है, चार राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. अभी तक के ताजा अपडेट क्या हैं, जानें..

• उत्तर प्रदेश: बीजेपी 261, सपा 127, बसपा 6, कांग्रेस 3
• उत्तराखंड: बीजेपी 42, कांग्रेस 24
• पंजाब: आम आदमी पार्टी 89, कांग्रेस 14, बीजेपी+ 3, अकाली दल 10
• गोवा: बीजेपी 19, कांग्रेस 12, टीएमसी 5, AAP 1, अन्य 3
• मणिपुर: कांग्रेस 7, बीजेपी 28, अन्य 25

11:29 AM
Punjab Election Result: पंजाब ने केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को दिया मौका- मनीष सिसोदिया

पंजाब चुनाव नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, पंजाब ने केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को मौका दिया है. आज केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. ये एक आम आदमी की जीत है.

11:28 AM
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी 44 और कांग्रेस 23 सीट पर

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के पौड़ी में BJP आगे चल रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 44 और कांग्रेस 23 सीट पर बनी हुई है.

11:27 AM
UP Election Result 2022: संसदीय बोर्ड के सदस्य बन सकते हैं सीएम योगी

यूपी में चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संसदीय बोर्ड का सदस्य बना सकती है. होली के आसपास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करेंगे.

11:26 AM
UP Election 2022: चुनावी नतीजों के बीच राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए चुनावी नतीजों कहा कि ”लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं. ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में जनता की नाराजगी का पता चलेगा.

11:23 AM
Punjab में AAP की नहीं आम आदमी की जीत- मनीष सिसोदिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) शानदार पहली जीत की ओर बढ़ रही है. इस पर आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है. आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है. बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है. ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है.

11:22 AM
पंजाब में आप को बहुमत

चुनाव आयोग के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी-89 और शिरोमणि अकाली दल-7, कांग्रेस-13 और 8 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं।

11:21 AM
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. पार्टी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लेकर पहुंच गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने गोवा, पंजाब, मणिपुर में फिर हार का सामना किया है.

 

11:19 AM
यूपी में शुरुआती रुझानों में सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 30 हजार वोटों से आगे

11:17 AM
UP Election Result 2022: बीजेपी की जीत जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ- विजयवर्गीय

रुझानों में बीजेपी बहुमत से बहुत आगे है. फिलहाल बीजेपी 265 सीटों पर आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी 113, बीएसपी और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे है. इस बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विकास किया, इसलिए जनता ने बीजेपी को फिर से लाने का फैसला किया है. मोदी जी का नेतृत्व और विकास इस जीत का जिम्मेदार है. बीजेपी की जीत जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ है.

11:16: AM
बीजेपी 44 और कांग्रेस 23 सीट पर

उत्तराखंड के पौड़ी में BJP आगे चल रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 44 और कांग्रेस 23 सीट पर बनी हुई है.

11:14 AM
UP Results: योगी आदित्यनाथ 26000 मतों से आगे

यूपी चुनाव 2022 की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से बढ़त बनाए हुए है. योगी 26000 मतों से आगे चल रहे है. भाजपा दफ्तर के बाहर कार्यकता जश्न मना रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में शायरी के साथ रंगारंग चैपाल लगी है. यहां कार्यकर्ता गुलाल और मिठाइयां लेकर आते दिखे.

• योगी आदित्यनाथ- 38,633
• सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला- 12,357
• ख्वाजा शमसुद्दीन- 2707
• डॉक्टर चेतना पांडेय- 516

11:13 AM
गोवा चुनाव : कांग्रेस 15 तो भाजपा 13 सीटों पर आगे

गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 15, जबकि बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों के उपलब्ध रुझानों में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के छह उम्मीदवार आगे हैं और दो सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

11:13 AM
UP Election Result 2022: लखनऊ जिले में 9 सीटों में से बीजेपी 6 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश के अवध रीजन में लखनऊ जिले में 9 सीटों में से बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. वहीं, रायबरेली रीजन की 6 सीटों में से 5 पर बीजेपी, एक पर सपा, लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से 6 पर बीजेपी और 2 पर सपा. आगरा की सभी 9 सीटों पर बीजेपी आगे है.

11:12 AM
UP Election Result 2022: गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी आगे

गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

11:12 AM
मानिकपुर 237 में देखिए कौन आगे

• अविनाशचंद अपना दल — 6845
• वीर सिंह सपा — 6744
• बलवीर पाल बसपा — 4973
• अपना दल-सपा में कांटे की टक्कर बरकरार
• सपा से अपना दल मात्र 101 मतों से आगे

11:09 AM
उत्तराखंड के लालकुआं विधानसभा में भाजपा आगे

11:05 AM
आम आदमी पार्टी समर्थकों ने मनाया जश्न

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिल रही भारी बढ़त के बाद समर्थकों में जोश है. दिल्ली में एक समर्थक ने अपने बेटे को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रूप में तैयार किया और भगवंत मान के जैसी पगड़ी पहनाकर जश्न मनाया.

10:59 AM
दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. चन्नी इस बार चमकौर सिंह साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

10:51 AM
सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव

चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जय श्री राम और योगी-मोदी के नारे लग रहे हैं. साथ ही में डमरु और शंख बजने लगा है.

10:51 AM
क्या कहते हैं अबतक के रुझान

• बीजेपी- 254
• सपा- 118
• बीएसपी- 5
• कांग्रेस- 6
• अन्य- 0

10:51 AM
गोवा की सभी 40 सीटों पर आधिकारिक रुझान में भाजपा 18, और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम में अब तक लगभग 300 मतों से आगे चल रहे हैं।

10:50 AM
भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पार किया।

10:47 AM
जल्द इस्तीफा सौंप सकते हैं चन्नी

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलती दिख रही है, तो अब चरणजीत सिंह चन्नी अपना इस्तीफा जल्द ही सौंप सकते हैं.

10:45 AM
हरिद्वार ग्रामीण में भाजपा आगे

• भाजपा-4967
• कांग्रेस -2797
• आप -162
• बीएसपी-165
• एसपी-24
• एएसपी-31

10:44 AM
बागेश्वर 47 विधानसभा

• कांग्रेस – रंजीत दास – 2719
• भाजपा – चंदन राम दास – 4138
• आप – बसंत कुमार – 2777
• बसपा – ओम प्रकाश टम्टा – 87
• सपा – लक्ष्मी देवी – 58
• निर्दलीय – भैरव टम्टा – 162
• निर्दलीय – बालकृष्ण – 110
• निर्दलीय -दिनेश आर्य – 106
• नौटा – 92
• भाजपा के चंदन राम दास चल रहे हैं 1361 मतों से आप के बसंत कुमार से आगे

10:43 AM
हरिद्वार की रूड़की विधनसभा से भाजपा 1129 आगे

• बीजेपी 2073
• कांग्रेस 944
• आप 44
• बसपा 44

10:42 AM
यूपी के रूझानों में देखिए कौन आगे

• विधानसभा मंझनपुर से बीजेपी के लाल बहादुर आगे
• नजीबाबाद से सपा के तस्लीम अहमद आगे
• पीलीभीत से सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र गंगवार आगे
• बरखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद आगे
• खतौली सीट से सपा प्रत्याशी राजपाल सैनी आगे
• लोनी से भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर आगे
• सफीपुर से बीजेपी प्रत्यशी बम्बालाल दिवाकर आगे
• वाराणसी उत्तरी से बीजेपी के रविन्द्र जायसवाल आगे
• गोवर्धन से भाजपा प्रत्याशी मेघश्याम सिंह आगे
• भाटपार रानी से सपा प्रत्याशी आशुतोष उपाध्याय आगे
• साहिबाबाद में BJP के सुनील शर्मा आगे
• मुरादनगर सीट से RLD के सुरेंद्र मुन्नी आगे
• उन्नाव से बीजेपी प्रत्यशी पंकज गुप्ता आगे
• अकबरपुर में सपा प्रत्याशी राम अचल राजभर आगे
• लखनऊ नॉर्थ से सपा की पूजा शुक्ला आगे
• सरोजनीनगर विधानसभा से सपा के अभिषेक मिश्रा आगे
• पूर्वी विधानसभा से भाजपा के आशुतोष टंडन आगे
• देवबन्द से बीजेपी के ब्रिजेश सिंह आगे
• कन्नौज सदर से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण आगे
• उत्तर विधानसभा से सपा की पूजा शुक्ला आगे
• कन्नौज सदर से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण आगे
• छिबरामऊ से सपा के अरविंद सिंह यादव आगे
• तिर्वा विधानसभा सीटे से सपा प्रत्याशी आगे
• केशव प्रसाद मौर्य 870 वोट से आगे हैं।

10:37 AM
यूपी में सपा का आंकड़ा 100 पार

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. सुबह 10.36 बजे तक बीजेपी 245, समाजवादी पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा 5, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

10:35 AM
Manipur Election Result 2022 : बीजेपी फिर से बहुमत की तरफ

मणिपुर की सभी 60 सीटों पर अब रुझान आ चुके हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 14, एनपीएफ को 5, एनपीपी 10 और अन्य 6 सीटों पर आगे है.

10:35 AM
रामपुर में आजम खान को बड़ी बढ़त

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान 19 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के आकाश सक्सेना यहां पर पीछे हैं.

10:35 AM
भाजपा चल रही आगे

चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा-201, समाजवादी पार्टी-89 सीट, अपना दल-8 और अन्य-23 सीटों पर आगे है।

10:33 AM
Manipur Election Result 2022 Live: सीएम एन बीरेन सिंह आगे

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अभी तक के रुझान में हेंगांग सीट से आगे चल रहे हैं.

10:33 AM
सीएम योगी को मिली बड़ी बढ़त

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. अभी तक बीजेपी से योगी आदित्यनाथ 16569 वोट, समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला 4290 वोट, कांग्रेस की चेतना पांडे 226 वोट, बीएसपी से ख्वाजा शमसुद्दीन 1042 वोट पर आगे हैं.

10:29 AM
गोरखपुर की पांच में चार सीट पर बीजेपी आगे

पूर्वांचल में मिर्जापुर की पांच सीटों में से चार पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे है. वहीं, बलिया की सात में से पांच सीट पर समाजवादी पार्टी और दो पर बीजेपी आगे है. जालौन की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है. गोरखपुर की पांच में चार सीट पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है.

10:28 AM
लखनऊ इलाके का हाल

• लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक 1343 वोटो से आगे
• लखनऊ मध्य से BJP प्रत्याशी रजनीश गुप्ता 2094 वोट से आगे
• लखनऊ पश्चिम से BJP प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव 875 वोट से आगे
• बख्शी का तालाब से BJP प्रत्याशी योगेश शुक्ला 709 वोट से आगे
• लखनऊ पूर्वी से BJP प्रत्याशी आशुतोष टंडन 2058 वोटो से आगे
• मलिहाबाद से BJP प्रत्याशी जय देवी 1295 वोटों से आगे
• मोहनलाल गंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज 671 वोटो से आगे
• लखनऊ उत्तरी से सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला 2205 वोटों से आगे
• सरोजिनी नगर से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा 1106 वोटों से आगे

10:26 AM
रुझानों के बीच केशव मौर्य का ट्वीट

10:21 AM
लखनऊ बीजेपी दफ्तर में जश्न

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में पाटी को बहुमत मिला है और लखनऊ में कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. लखनऊ बीजेपी के ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है.

10:18 AM
पश्चिम और अवध में बीजेपी आगे

पश्चिमी यूपी में रामपुर की 5 में से तीन सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है. अवध में लखनऊ की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी और 3 पर समाजवादी पार्टी आगे है. अवध में ही रायबरेली की 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे है.

10:17 AM
सरोजनी नगर सीट से सपा आगे

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह से आगे चल रहे हैं।

सरोजनीनगर विधानसभा

• अभिषेक मिश्रा सपा 3314
• राजेश्वर सिंह भाजपा 2208

10:15 AM
करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे

करहल से अखिलेश यादव 12 हजार वोट से आगे दिख रहे है.

10:14 AM
जसवंतनगर सीट से शिवपाल पीछे

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं अभी शुरुआती रुझानों में भाजपा-164, समाजवादी पार्टी-76 सीट, अपना दल-6 और अन्य-23 सीटों पर आगे है.

10:10 AM
वाराणसी की दक्षिणी सीट पर समाजवादी पार्टी आगे

वाराणसी की दक्षिणी सीट पर समाजवादी पार्टी के किशन दीक्षित आगे चल रहे हैं.
पट्टी सीट पर समाजवाजी पार्टी के राम सिंह पटेल 361 वोटों से आगे हैं.
कुंडा से राजा भैया 961 वोटों से आगे चल रहे हैं.
लखनऊ की चर्चित सीटों में से एक सरोजिनी नगर पर सपा के अभिषेक मिश्रा आगे चल रहे हैं.
प्रयागराज की दक्षिण सीट से नंद कुमार आगे चल रहे हैं.

10:05 AM
क्या कह रहा है चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में बीजेपी-119, समाजवादी पार्टी-55 सीट, राष्ट्रीय लोक दल-6 और अन्य-17 सीटों पर आगे है. रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह आगे चल रही हैं.

10:03 AM
रुझानों में बीजेपी की वापसी तय

दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब यूपी में तस्वीर धीरे धीरे साफ होने लगी है. अबतक के रुझान बताते हैं कि यूपी में सीएम योगी की वापसी तय है. जानिए कौन कितनी सीटों पर आगे.

• बीजेपी- 230
• समाजवादी पार्टी- 112
• बीएसपी- 5
• कांग्रेस- 4
• अन्य- 0

9:57 AM
वोटों की गिनती के दो घंटे पूरे

वोटों की गिनती को दो घंटे पूरे हो गए हैं. अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 222 और समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि मायावती की बीएसपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.

09:53 AM
करहल से अखिलेश आगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक बसपा और बीजेपी उम्मीदवार क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

9:51 AM
पंजाब में AAP की बल्ले-बल्ले

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी पंजाब को बहुमत मिल गया है. अभी तक पार्टी 79 सीटों पर आगे चल रही है.

09:48 AM
रुझानों में बीजेपी को बहुमत

बीजेपी- 203
समाजवादी पार्टी- 101
कांग्रेस- 4
बहुजन समाज पार्टी- 4

9:47 AM
बीजेपी को दो राज्यों में बहुमत, बड़े चेहरे अपनी सीटों पर पिछड़े

उत्तराखंड के अलावा गोवा में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, रुझानों में दोनों जगह बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरुरी सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, यूपी में भी बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ चली है.

एक तरफ सरकार बन रही है तो बड़े चेहरे अपनी सीटों पर हारते हुए दिख रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर सीट से पिछड़ रहे हैं. जबकि अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं. पंजाब के दो बड़े नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं.

9:41 AM
उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत

उत्तराखंड की लालकुआं सीट कांग्रेस हरीश रावत पीछे चल रहे हैं. जबकि यहां पर बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी 38, कांग्रेस को 21 और अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिल गई है.

09:38 AM
अवध में बीजेपी का हाल जानिए

अवध में लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से दो पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. रायबरेली की 6 में से एक सीट पर बीजेपी आगे है. कानपुर की 10 सीटों में से चार पर बीजेपी और 6 पर समाजवादी पार्टी आगे है.

09:35 AM
पश्चिमी यूपी में बीजेपी आगे

पश्चिमी यूपी में मेरठ की 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी आगे है. मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से बीजेपी-सपा दो-दो सीटों पर आगे है. रामपुर की पांच सीटों में से एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बरेली की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी और तीन पर सपा आगे है.

09:31 AM
लखीमपुर खीरी से बीजेपी आगे

लखीमपुर खीरी से बीजेपी आगे चल रही है. किसान आंदोलन के दौरान हिंसा के बाद ये सीट चर्चा में आई थी. किसान आंदोलन के दौरान यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर अपनी कार से किसानों को कुचलने का आरोप है. फिलहाल आशीष मिश्रा जमानत पर बाहर हैं, जिसके किसानों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

09:29 AM
केशव प्रसाद मौर्या आगे

दो राउंड की काउंटिंग के बाद कौशांबी की सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से 580 सीटों से आगे चल रहे हैं.

09:24 AM
बीजेपी और सपा के बीच बढ़ा अंतर

शुरुआती रुझानों के मुताबिक अब बीजेपी 165 और समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे हैं.

09:22 AM
चुनाव आयोग के रुझान कैसे हैं?

चुनाव आयोगी की वेबसाइट के मुताबिक अभी तक सिर्फ 13 सीटों का रुझान सामने आया है. इन 13 सीटों में से बीजेपी सात सीटों पर और समाजवादी पार्टी चार सीटों पर आगे है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

09:19 AM
पश्चिमी यूपी में बीजेपी आगे

कहा जा रहा था कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. लेकिन रुझानों में ऐसा नहीं दिख रहा है. पश्चिमी यूपी में बीजेपी समाजवादी पार्टी से आगे चल रही है.

09:16 AM
पल्लवी पटेल डिप्टी सीएम केशव मौर्या से आगे

कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से आगे चल रही हैं.

09:14 AM
वोट शेयर में मायावती अखिलेश से आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, वोट शेयर के मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश की समाजवादी पार्टी से आगे है. वोट काउंटिगं के मुताबिक बीजेपी को अभी तक 52 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 22.1 फीसदी और समाजवादी पार्टी को 16.3 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

09:10 AM
बीजेपी-सपा के बीच बढ़ा अंतर

बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच अंतर अब बढ़ने लगा है. बीजेपी गठबंधन 150 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं समाजवादी पार्टी 82 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस तीन और बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर आगे है.

09:08 AM
पश्चिमी यूपी में बढ़ेगा बीजेपी का वोट प्रतिशत- संजीव बालियान

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि पिछले बार से बीजेपी का वोट प्रतिशत पश्चिमी यूपी में बढ़ेगा. अभी शुरुआती रुझान है, जब नतीजे आने शुरू होंगे तो साफ हो जाएगा की बीजेपी ही सत्ता में लौटेगी.

09:04 AM
काउंटिंग का एक घंटा पूरा, शिवपाल पीछे

वोटों की गिनती का एक घंटा पूरा हो गया है. शुरुआती रुझानों में अभी भी जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. अब बीजेपी 120 और समाजवादी पार्टी 82 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे है.

09:01 AM
गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आगे

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं. इसी तरह रामपुर खास से अराधना मिश्रा आगे चल रही हैं.

08:56 AM
योगी सरकार के सभी मंत्री आगे

योगी सरकार के सभी मंत्री अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. पश्चिम और पूरब में बीजेपी लीड कर रही है. फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 115 और समाजवादी पार्टी 85 सीटों पर आगे चल रही है.

08:53 AM
अवध में बीजेपी आगे, बुंदेलखंड में पीछे

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, 118 सीटों वाले अवध में बीजेपी आगे चल रही है. बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, पश्चिमी यूपी में बीजेपी समाजवादी पार्टी से आगे है. यहां बीजेपी 38 और समाजवादी पार्टी गठबंधन 25 सीटों पर आगे चल रही है.

08:50 AM
पूर्वांचल और पश्चिम का हाल जानिए

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पूर्वांचल की 42 सीटों में से बीजेपी 15 और समाजवादी पार्टी 21 सीटों पर आगे है. वहीं पश्चिम में बीजेपी 29 और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर आगे है.

08:47 AM
बीजेपी 112, सपा 81 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी 112 और समाजवादी पार्टी 81 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे है.

08:46 AM
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें- अखिलेश

वोटों की गिनती के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है. अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

08:45 AM
बीजेपी पूर्वांचल में आगे, पश्चिम में बराबरी की टक्कर

शुरुआती रुझानों में बीजेपी पूर्वांचल में आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी पश्चिम में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी की सीट ईवीएम की काउंटिंग के बाद कम हो रही हैं. अब समाजवादी पार्टी की सीट बढ़ रही हैं.

08:42 AM
कम हो रहा बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच अंतर

शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच अंतर कम हो रहा है. अब बीजेपी 105 और समाजवादी पार्टी 75 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है. जबकि अन्य एक सीट पर आगे है.

08:39 AM
पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे

पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं यहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा एक सीट पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

08:37 AM
बीजेपी 111 सपा 67 सीटों पर आगे

वाराणसी उत्तर से बीजेपी के रविंद्र जयसवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, वाराणसी दक्षिण से बीजेपी के नीलकंठ त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 111 और समाजवादी पार्टी 67 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

08:34 AM
बीजेपी 110, सपा 65 सीटों पर आगे

लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 110, समाजवादी पार्टी 65, बीएसपी-कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर आगे हैं.

08:32 AM
ओम प्रकाश राजभर पीछे

सहारनपुर की देवबंद सीट से बीजेपी के ब्रजेश सिंह रावत आगे चल रहे हैं. जोहराबाद सीट से सुभापा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.

08:30 AM
स्वामी प्रसाद मौर्या पीछे

मेरठ की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या फाजिलनगर सीट से पीछे चल रहे हैं.

08:28 AM
बीजेपी 100, सपा 50 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने शतक लगा दिया है. फिलहाल बीजेपी 100 और समाजवादी पार्टी 50 सीटों पर आगे है. रुझानों में बहुजन समाज पार्टी तीन सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

08:26 AM
जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे

शुरुआती रुझानों में जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं कैराना में बीजेपी भी पीछे चल रही है. सरधना सीट से संगीत सोम आगे चल रहे हैं. अब बीजेपी 82 और समाजवादी पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य दो सीटों पर आगे है.

08:23 AM
वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे

शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 74 और समाजवादी पार्टी 44 सीटों पर आगे चल रही है. वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं. यह पूर्वांचल की सीट है. फिलहाल मायावती की बीएसपी तीन सीटों पर आगे हो गई है.

08:22 AM
मतदान की कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती- मुख्य चुनाव आयुक्त

वोटों की गिनती के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि वाराणसी में EVM मशीनें ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं, एडीएम की ये ग़लती हुई कि उसने राजनीतिक पार्टियों को नहीं बताया कि मशीनें जा रही हैं. मतदान की कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती.

08:21 AM
EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं- मुख्य चुनाव आयुक्त

वोटों की गिनती के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता. EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है. कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.

08:20 AM
बीजेपी 70, सपा 45 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में इस वक्त बीजेपी 70 और समाजवादी पार्टी 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मायावती की बीएसपी दो सीटों पर आगे चल रही है. कैरान से बीजेपी आगे है और हाथरस में बीजेपी पीछे है.

08:18 AM
हस्तिनापुर से बीजेपी के दिनेश खटीक आगे

यह एक मिथक है कि हस्तिनापुर विधानसभा सीट से जिस पार्टी का विधायक जीत दर्ज करता है, उसी पार्टी की सूबे में सरकार बनती है. इस वक्त इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक आगे चल रहे हैं.

08:16 AM
लखनऊ और वाराणसी कैंट से बीजेपी आगे

अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. वाराणसी कैंट से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, लखनऊ कैंट से भी बीजेपी आगे चल रही है. यहां से योगी सरकार में न्याय मंत्री ब्रिजेश पाठक मैदान में हैं.

08:14 AM
बीजेपी 58, सपा 40 सीटों पर आगे

पीलीभीत से संजय गंगवार और नोएडा से पंकज सिंह आगे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 58 और समाजवादी पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है.

08:13 AM
मायावती की बीएसपी का खाता खुला

शुरुआती रुझानों का आंकड़ा बहुत तेजी से बदल रहा है. यूपी में बीजेपी अब 41 और समाजवादी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

08:11 AM
बीजेपी 40, सपा 27 सीटों पर आगे

लखनऊ और पीलीभीत से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेल में बंद आजम खान आगे चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी 40 और समाजवादी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है.

08:10 AM
बीजेपी 30 सपा 20 सीटों पर आगे

चुनावी विशलेषकों की माने तो ये अभी शुरुआती रुझान हैं. अभी कुछ कहना बेहद जल्दबाजी होगी. फिलहाल पीलीभीत सीट से बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 30 और समाजवादी पार्टी 20 सीटों पर आगे है.

08:09 AM
बीजेपी 25, सपा 18 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश में बीजेपी 25 और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि अभी बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. ये शुरूआती रुझान है. तस्वीर अभी बदलेगी.

08:07 AM
बीजेपी 15, सपा 6 सीटों पर आगे

देवरिया से बीजेपी उम्मीदवार सलभ मनी त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. यूपी में अब बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं, समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

08:06 AM
बीजेपी 8, सपा 4 सीटों पर आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

08:05 AM
फिरोजाबाद में बीजेपी आगे

पहला रुझान आ चुका है. यूपी में बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है. फिरोजाबाद में बीजेपी आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

08:02 AM
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसमें करीब 30 से 40 मिनट का वक्त लगता है. ऐसे में अबसे कुछ ही देर बाद पहला रुझान सामने आ जाएगा.

07:48 AM
बिहार में तेजस्वी जैसी हो सकती है अखिलेश की स्थिति- अभय दूबे

अभय दुबे का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक ऐसा नहीं लग रहा है कि बीजेपी को सरकार बनाने में बहुत परेशानी होने वाली है या वो सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाएगी. या तो 250 + सीटें मिलेंगी या उसकी स्थिति वैसी होगी जो 1993 में कल्याण सिंह की सरकार की हुई थी और पौने दो सौ सीटें रह जाएंगी. अखिलेश यादव की स्थिति उस तरह की हो सकती है जैसे बिहार में तेजस्वी की हुई थी.

07:44 AM
योगी को फिर मिल सकता है बहुमत- चेतन भगत

मशहूर लेखक चेतन भगत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को दोबारा बहुमत मिल सकता है, ऐसा एग्जिट पोल के नतीजों से लग रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here