पंजाब के सभी दिग्गज नेता सत्ता से बाहर : AAP की आंधी में उड़ गए चन्नी-सिद्धू और कैप्टन

0
388

द लीडर | पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. रुझानों में पंजाब ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हर तरफ लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. मुंबई के आप कार्यालय में भी पंजाब का किला फतेह करने पर जश्न मनाया जा रहा है. इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर दिल्ली में AAP ऑफिस के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे थे. जानकारों के मुताबिक पंजाब में बहुमत की ओर बढ़ रहे आप नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि “पंजाब ने केजरीवाल के शासन के मॉडल को स्वीकार किया है. इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. कांग्रेस 18 सीटों से आगे है.


यह भी पढ़े –Election Result 2022 Live: यूपी में BJP 270 पार, पंजाब में AAP की ‘बल्ले-बल्ले’


भगवंत मान ने किया लोगों का धन्यवाद

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया. पार्टी की जीत पर भगवंत मान के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी.

कैप्टन ने स्वीकारी हार

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर और मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है.

राज्य में क्या है स्थिति

हालांकि अगर राज्य की बात करें तो राज्य में आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में शीर्ष पर राज्यपाल होता है जबकि देश में आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में राज्यपाल चौथे नंबर पर होता है. राज्यपाल के बाद राज्य में सीएम का नंबर आता है वो राज्य में सीएम दूसरे नंबर पर होता है, लेकिन देश में आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में सातवें नंबर पर होता है. पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान का राज्य में सीएम बनना पक्का हो गया है. यहां पार्टी के राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से 90 पर जीत हासिल कर ली है.

कांग्रेस में निराशा

पांच राज्यों में आए चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए वाटर-लू साबित हुए. पंजाब में उसको नुकसान की संभावना पहले से रही, लेकिन उसे गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी रही. उत्तरप्रदेश में भी प्रियंका गांधी की सक्रियता को वो संजीवनी के रूप में देख रही थी, लेकिन जैसे ही चुनाव परिणाम आए कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के चेहरे उतर गए.

हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here