सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र : मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी दलों को लिंक उपलब्ध कराने की मांग

0
392

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मतगणना की वेब कांस्टिग कराये जाने और वेब कांस्टिग का लिंक राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रदेश के समस्त जनपद की हर विधान सभा में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकांस्टिग कराई गई है।


यह भी पढ़ें: आयोग ने बरेली-सोनभद्र के एसडीएम हटाए, अफसरों की गाड़ियां चेक कर रहे सपा नेता

 

वेबकांस्टिग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था, आयोग के अधिकारीगण मतदान को लाइव देख रहे थे।

हर विधानसभा में मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाए

10 मार्च 2022 को मतगणना होगी। प्रदेश के समस्त जनपद की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाए और उसका लिंक राजनैतिक दल मतगणना को लाइव देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न हो सके।

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि, 10 मार्च 2022 को प्रदेश के समस्त जनपद की हर विधान सभा की होने वाली मतगणना की वेबकांस्टिग कराई जाए।

और भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों को उसका लिंक उपलब्ध कराया जाय जिससे कि राजनैतिक दल मतगणना को लाइव देख सके और मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न हो सके।


यह भी पढ़ें:  इंसानियत की मिसाल बने शबाब हाशमी : गरीबों को बांटी राहत सामग्री, लोगों से की ये अपील

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here