यमन: हूती मिसाइल हमले में 29 मरे, दर्जनों घायल

0
498

यमन के सूचना मंत्री के अनुसार, यमनी प्रांत मारिब में मस्जिद और मदरसे को निशाना बनाकर हूती विद्रोहियों के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों के घायल होने की सूचना है। (Yemen Houthi Missile Attack)

मंत्री मुअम्मर अल-इरियानी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि हमले में इस्तेमाल की गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों में एक से मस्जिद को और दूसरी से धार्मिक स्कूल को निशाना बनाया।

मारिब गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि हमला रविवार को देर रात हुआ।

ईरानी समर्थित हूतियों ने हमले की कोई जिम्मेदारी फिलहाल नहीं ली है। (Yemen Houthi Missile Attack)

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने हिज़्बुल्लाह की वित्तीय शाखा को बोला ‘दहशतगर्द’

हाल के महीनों में सरकारी बलों और हूती विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज हो गई है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सितंबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के अंतिम उत्तरी गढ़ मारिब में लड़ाई के कारण करीब 10 हजार लोग विस्थापित होने को मजबूर हो चुके हैं। उनको मानवीय मदद मुहैया कराना भी मुश्किल हो गया है। युद्ध, आर्थिक पतन, हूती नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आयात पर प्रतिबंध होने से मुसीबत बहुत बढ़ गई है।

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट है, जिसमें 1 करोड़ 60 लाख लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। (Yemen Houthi Missile Attack)

सऊदी अरब के नेतृत्व में सैन्यबलों के एक गठबंधन ने मार्च 2015 में यमन में दखल दिया, जब ईरान-गठबंधन वाले हूती उग्रवादियों ने 2014 के अंत में राजधानी सना से सऊदी समर्थित सरकार को हटा दिया। हूतियों का कहना है कि वे एक भ्रष्ट प्रणाली और विदेशी आक्रमण से लड़ रहे हैं।

हूती आंदोलन ने अक्टूबर में कहा कि उन्होंने शबवा और मारिब के ऊर्जा समृद्ध प्रांतों में नए क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

Source:  Agencies


यह भी पढ़ें: Untouchable in Islam: अरब में कहां से आ गए लाखों ‘वाल्मीकि’, जो अछूत भी हैं


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here