जानें देश में बढ़ते कोरोना के चलते किन राज्यों ने लगाया लॉकडाउन, कहां जारी है नाईट कर्फ्यू

0
365

द लीडर | देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना आने वाले मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 50,000 ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक एक्शन मोड में नजर आ रही है। देश के कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

ऐसे में ये माना जा रहा है कि जल्द ही देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। कई राज्यों ने तो कड़ी पाबंदियां लगाना शुरू भी कर दी हैं। खास तौर पर महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों में भी कोरोना और उसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है।

यूपी में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम लखनऊ में टीम-9 की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. सरकार ने बताया है कि यूपी में अब तक 23 लोग कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं. आज जो भी फैसले हुए हैं वो 6 जनवरी से लागू होंगे. चुनावी राज्य यूपी में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. सरकार ने जो गाइडलांस जारी की हैं उसके मुताबिक:-

  • प्रयागराज माघ मेले में आने के लिए लोगों को कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा
  • 48 घंटे पहले की RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही मेले में एंट्री मिलेगी
  • राजकीय कार्यालयों, ट्रस्ट, कंपनियों, स्मारकों, धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्पडेस्क बनाए जाएं
  • यूपी में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा गया. अब रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लागू होगा कर्फ्यू
  • 10वीं तक के सभी स्कूलों में मकर संक्रांति तक छुट्टी का निर्देश
  • कोरोना के 1000 मामले होने की स्थिति में जनपदों में सिनेमाघरों, जिम, बैंक्वेट हॉल, स्पा आदि बंद करने का फैसला
    शादी और अन्य समारोहों में बंद जगहों पर 100 से ज्यादा लोग शामिल न हों.
  • खुले स्थानों में शादी और अन्य समारोह में ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे

यह भी पढ़े –बरेली में भगदड़ के बाद कांग्रेस ने मैराथन रैलियों को किया रद्द, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर FIR


राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी लागू है। हालांकि इस बीच इमरजेंसी जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। वहीं निजी दरफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के काम होगा जबकि सरकारी ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। इस बीच मेट्रो और बसें पूरी क्षमता से चलेंगी। इस दौरान बिना मास्क के यात्रा नहीं की जा सकेगी।


यह भी पढ़े –राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े लूट और टप्पेबाजी : महिला से नकली पुलिस कर्मी ने उतरवाए गहने, पुलिस पर उठे सवाल ?


बिहार में लगी ये पाबंदियां

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी पाबंदियों का एलान कर दिया। राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है, जो 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा बिहार में जिम, मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले हुए। इसमें फैसला लिया गया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े दुकानों को छोड़ कर प्रदेश भर की सभी दुकानें रात के आठ बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास और सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। वहीं, इन सभी जगहों पर ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देने को कहा गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार भी सतर्क

छत्तीसगढ़ सीएमओ ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि हर ज़िले में जुलूस, रैलियों, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशनों और सीमाओं पर कोरोना वायरस के लिए रैंडम टेस्ट करने का फैसला लिया। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल के बिस्तरों, दवाओं के स्टॉक और ऑक्सीजन की उपलब्धता की दैनिक रिपोर्ट देनी होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला के मुताबिक जिन ज़िलों में कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी या उससे ज्यादा है, वहां कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। आदेश में कहा गया कि ऐसे ज़िलों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल, मॉल, सिनेमा, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्तरां, सभागार बंद कर दिए जाएं. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएं।

महाराष्ट्र में भी कड़ी पाबंदियां

महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस हैं। यही वजह है कि यहां रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल होने की इजाजत है, जबकि शादी-समारोह और धार्मिक आयोजनों में सिर्फ 50 लोग हिस्सा ले सकते हैं। वहीं पर्यटक स्थलों और खुले मैदानों में धारा 144 लागू है।


यह भी पढ़े –शख्स ने ऑनलाइन जहर मंगाकर की आत्महत्या : Flipkart के डायरेक्टर समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज


पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, कर्फ्यू भी लागू

पंजाब में भी कोरोना की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। यही वजह है कि चन्नी सरकार ने रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाहॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। बसें भी आधी क्षमता के साथ चलेंगी।

कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू

कर्नाटक में कोरोना और ओमिक्रॉन दोनों के मामलों में तेजी के बीच वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। ये पाबंदी फिलहाल दो हफ्तों के लिए लगाई गई है। वहीं रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है। इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाहॉल आधी क्षमता के साथ चलेंगे।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here