बरेली में भगदड़ के बाद कांग्रेस ने मैराथन रैलियों को किया रद्द, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर FIR

0
362

द लीडर | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियां अनेक तरह की रैलियां और सभाएं कर रही हैं. ऐसी ही एक मैराथन दौड़ का कार्यक्रम कांग्रेस ने अपने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत बरेली में रखा था. जिसमें भगदड़ मच गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने फिलहाल अपनी सभी रैलियों को रद्द करने का फैसला किया है. अब इसे लेकर इस मैराथन के आयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ महामारी अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष  पर यह मुकदमा इस मामले में हुई एक  जांच के आधार पर दर्ज किया गया है. इस जांच को बरेली के जिलाधिकारी ने करवाया था.

योगी आदित्यनाथ ने भी रद्द की अपनी रैली 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नोएडा में होने वाली अपनी एक चुनावी रैली को रद्द किया है. गुरुवार को सीएम योगी की ये रैली होनी थी. लेकिन नोएडा में कोरोना केस तेजी से बढ़ने के बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. बताया गया है कि सीएम योगी का गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा में स्मार्टफोन और लैपटॉप बांटने का एक कार्यक्रम था. बता दें कि नोएडा में राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए.


यह भी पढ़े –शख्स ने ऑनलाइन जहर मंगाकर की आत्महत्या : Flipkart के डायरेक्टर समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज


हालांकि ये अब तक साफ नहीं हुआ है कि बीजेपी और बाकी राजनीतिक दलों ने बाकी चुनावी रैलियों को लेकर क्या तय किया है. पिछले दिनों आयोजित चुनावी रैलियों में लाखों की संख्या में लोगों को देखा गया. चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं, वहीं बिना मास्क के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. अब क्योंकि देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ बड़े खतरे का कारण बन सकती है.

कांग्रेस का लमहिला वोट बैंक पर निशाना 

कांग्रेस आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए महिला वोट बैंक पर खासा फोकस कर रही है.  इसके तहत उसने विगत मंगलवार को बिशप मंडल इंटर कॉलेज में लड़कियाें की इस मैराथन का आयोजन कराया था. जब मैराथन शुरू हुई तो बदइंतजामी की वजह से भगदड़ मच गई. इस दौरान कई लड़कियां गिर गई और चोटिल हो गई. मैराथन में कोविड-19 के नियमों का भी ध्यान नहीं रखा गया. इस मैराथन के वीडियो भी वायरल हो गए. इन वीडियोज में  कई लड़कियां घायल होती दिख रही हैं.

किन धाराओं में मुकदमा दर्ज ?

इससे नाराज बरेली के जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह  ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे को मामले की  जांच के आदेश दिए थे. जब यह रिपोर्ट आ गई तो डीएम के आदेश पर इस मैराथन के आयोजक कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 279, 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here