शख्स ने ऑनलाइन जहर मंगाकर की आत्महत्या : Flipkart के डायरेक्टर समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

0
1293

द लीडर। आर्थिक तंगी से गुजर रहे एक शख्स ने ऑनलाइन जहर मंगाया और आत्महत्या कर ली। वहीं इस आत्महत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसको लेकर वो डिप्रेसन में चला गया और आत्महत्या कर ली।

पूरा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने फ्लिप्कार्ट के डायरेक्टर और एरिया मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, एक शख्स ने अदालत में अर्जी के जरिए शिकायत की थी। आरोप है कि, वादी के भाई ने फ्लिप्कार्ट कंपनी से सल्फास खरीदा था। और उसे खाकर आत्महत्या कर ली।


यह भी पढ़ें: पंजाब सीएम ने कृषि कानून आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार के 27 सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपा

 

हालांकि कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर में मसूरी थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साजिश रचने की धारा लगाई है। इसके बाद मसूरी पुलिस ने ऑनलाइन सल्फास बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर फ्लिपकार्ट कंपनी के निदेशक प्रवीण प्रसाद कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी और एरिया मैनेजर अनुभव शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की है।

फ्लिपकार्ट से ऑर्डर की सल्फास की गोली

दरअसल, मसूरी के रहने वाले शाहिद ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उनका बड़ा भाई अब्दुल वाहिद कैब चलाता था। वो पिछले लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से बहुत परेशान था और 10 सितंबर ऑनलाइन 199 में फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करके सल्फास का पाउडर खरीदा था। वहीं, 18 सितंबर को उन्हें सल्फास की डिलीवरी मिली थी। इसके बाद बीते 24 सितंबर को अब्दुल वाहिद ने सल्फास खा लिया।

हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान अगले दिन 25 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी। उसके परिवार वालों की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट रहीसुद्दीन ने बताया कि, पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था।


यह भी पढ़ें:  कोरोना का कहर : CM योगी ने रात्रि कर्फ्यू में की दो घंटों की बढ़ोतरी, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 10वीं तक के स्कूल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here