यूपी में गडकरी-राजनाथ और योगी द्वारा योजनाओं की बरसात : लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का किया शिलान्यास

0
468

द लीडर | उत्तर प्रदेश में इस समय केंद्र सरकार के द्वारा सौगातों की बारिश की जा रही है। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए राज्य में लोकार्पण कार्य़क्रम और शिलान्यास की झड़ी लग गई है। देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र गए। यहां उन्होंने सीधा अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर 7,506 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यहां लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस वे सहित 26,778 करोड़ की आठ बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।

खराब मौसम की वजह से गडकरी का चार्टर्ड प्लेन चकेरी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका इसलिए गडकरी ने लखनऊ से ही वर्चुअल शिलान्‍यास किया। इस मौके पर सभा को सम्‍बोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि योगी जी ने सज्‍जन लोगों को परेशान करने वालों को जड़ से उखाड़ दिया।


यह भी पढ़े –जानें देश में बढ़ते कोरोना के चलते किन राज्यों ने लगाया लॉकडाउन, कहां जारी है नाईट कर्फ्यू


गडकरी ने और क्या कहा:

  • अविरल निर्मल गंगा का काम 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। योगी जी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बेहतर हुई। योगी ने अपराधियों को बुलडोजर से उखाड़कर फेंक दिया।
  • मैंने फ्लेक्सी इंजन जरूरी कर दिया है, छह महीने बाद अब यही इंजन आएगा। एथेनॉल बनेगा तो यूपी की इकोनामी समृद्ध होगी। सबसे ज्यादा फायदा यूपी को होगा। यहां सबसे ज्यादा गन्ना किसान हैं।
  • अब बाइक और स्कूटर एथेनॉल से चलने वाले लीजिए। ये पैसा किसानों की जेब में जाएगा।
  • आज हमारे देश में पेट्रोलियम का आयात 8 लाख करोड़ का है। ऐसा ही चला तो ये 25 लाख करोड़ हो जाएगा। लेकिन अब ये पैसा बाहर नहीं जाएगा।
  • मैंने जापान से कार मंगाई है ग्रीन हाइड्रोजन वाली, अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट ने मुझे फोन पर तारीफ की। यूपी को ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को लीड करना चाहिए। योगी जी 15 दिन के बाद दिल्ली आइए। 180 किलोमीटर की स्पीड से आपको घुमाऊंगा। हिन्दुस्तान ग्रीन हाइड्रोजन को एक्सपोर्ट करने वाला देश बनेगा।
  • हमारे पास पैसे की कमी नहीं है, करप्शन फ्री हैं। कोई माई का लाल कांट्रेक्टर नहीं कह सकता है कि कांट्रेक्ट के लिए मुझे गडकरी के घर जाने की जरूरत पड़ी। इसका श्रेय जनता को जाता है। यदि आप आशीर्वाद नहीं देते तो हम ये नहीं कर सकते। यही आशीर्वाद बरकरार रखिए। हम उत्तर प्रदेश की सड़कों का नेटवर्क अमेरिका की सड़कों से ज्यादा बना देंगे।
  • कानपुर- लखनऊ ग्रीन एक्सप्रेस के बाद दोनों शहरों की दूरी महज 30 मिनट में पूरी होगी। यह मुंबई- पुणे की तरह होगा। उन्होंने कहा कि राजनाथ जो कहेंगे वो मेरे लिए आदेश है। nh- 27 पर मटियारी फ्लाईओवर को जोड़ा जाएगा। इसको शहीद पथ से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े –बरेली में भगदड़ के बाद कांग्रेस ने मैराथन रैलियों को किया रद्द, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर FIR


लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस-वे की खासियत

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के बारे में खास बात ये है कि ये 3D ऑटोमेटेड मशीन गाइडेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। बता दें कि यह हाईवे के डेवलपमेंट के लिए 3D AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला एक्सप्रेसवे होगा। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण 2023 तक पूरा करने का टार्गेट रखा गया है। आगामी सौ सालों में बढ़ने वाले ट्रैफिक के दबाव को ध्यान में रखकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। शहीद पथ से शुरू होकर बनी, कांठा व अमरसास को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे कानपुर के निकट एनएच-27 के जंक्शन को कनेक्ट करेगा।

4200 करोड़ की लागत से बन रहे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की डिजाइन आठ लेन के हिसाब से तैयार की जा रही है। एक्सप्रेस-वे की सड़क छह लेन की होगी, लेकिन फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर आठ लेन के होंगे।  शहीद पथ लखनऊ से बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर सिंगल पिलर पर छह लेन एलीवेटेड रोड बनेगा, इसके बाद बनी से उन्नाव होते हुए आजाद चौराहा तक रोड 6 लेन होगी। एक्सप्रेस-वे को गंगा बैराज मार्ग,उन्नाव-लालगंज हाइवे और कानपुर में बनने वाले आउटर रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा।

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी लंबा बनेगा एक्सप्रेस वे

इस मौके पर केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश में 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्टों का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल पर हमारे मंत्रालय का विषेष ध्यान है। यह पूरा क्षेत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। इसके विकास का भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनेगा।

11 हजार करोड़ के 22 बायपास बनाएंगे

उत्तर प्रदेश में 11 हजार करोड़ की लागत से 22 नए बायपास बनाने जा रहे हैं। जो ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएंगे। मिर्जापुर में 700 करोड़, गोरखपुर में सिक्सलेन बायपास 7500 करोड़ का बनेगा। अमेठी में 200 करोड़ से बायपास बनेगा। कानपुर के नवाबगंज में बायपास 600 करोड़ से बनेगा।

गडकरी ने कहा कि मोहनगंज-देसाईगंज को भारत माला- 2 में शामिल करने का आदेश दिया है। इसे एनएच घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज से दुबग्गा तक शहर के अंदर फ्लाईओवर निर्माण की भी मैं घोषणा करता हूं। योगी जी से अनुरोध करूंगा कि भूमि अधिग्रहण भी हम ही करेंगे। हमें सिर्फ सरकार का सहयोग चाहिए। योगी जी ने मांग की थी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने की। उसे भी हम मंजूर कर रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here