द लीडर। एक तरफ देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर लोगों में भय का माहौल है। जिसको लेकर देश में सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की जा रही है। लेकिन एक तरफ जहां सरकार कोरोना वैक्सीनेशन करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली में कोरोना वैक्सीन बर्बाद की जा रही है। बता दें कि, सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वैक्सीन के सैकड़ों डोज डस्टबीन में पड़े मिलने से हड़कंप मच गया है।
डस्टबीन में पड़ी थी कोविड शील्ड की सैकड़ों शीशियां
कोरोनावायरस की सीसी मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है। इसकी जांच के लिए अस्पताल के लोग अपना डाटा मिलाना शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है। स्वास्थ्य महकमे के लोगों ने सीएचसी पर आए लोगों को वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर चलता कर दिया। हालांकि सीएचसी की डस्टबीन में कोविड शील्ड की सैकड़ों शीशियां पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: काशीपुर : आंदोलन खत्म कर घर लौटे किसानों का जोरदार स्वागत, शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि
सीएचसी पर आए लोगों ने बताया कि, यहां पर ऐसी लापरवाही बराबर हो रही। उधर, इस पूरे मामले में रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वीरेंद्र सिंह से बात करने उन्होंने बताया कि, हमारे यहां की वैक्सीन नहीं है और यह फेक न्यूज़ है। वहीं इस मामले में सीएससी अधीक्षक ऊंचाहार से बात करने पर उनका फोन नहीं लगा।
यूपी में कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले आए
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों से अभी यूपी में कोरोना नियंत्रण में होता दिख रहा है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,77,875 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 8,95,31,889 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13 तथा अब तक कुल 16,87,497 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 143 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 12,92,578 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 11,81,80,580 तथा दूसरी डोज 5,86,93,681 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 17,68,74,261 कोविड डोज दी गयी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि, कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की बहन फरहत नकवी को वसीम रिजवी की बीवी बताए जाने पर हंगामा