UP Election 2022 : अखिलेश यादव का BJP पर हमला : कहा- 2022 में सपा का नया युग आएगा

0
501

द लीडर। उत्तर प्रदेश का विधानसभा अगले साल 2022 में होने वाला है जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. वहीं सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। वहीं एक दूसरी पार्टी पर हमला बोल रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिस सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया, उसका तीन-चौथाई काम समाजवादी पार्टी की सरकार में हो चुका था. उन्होंने कहा कि, शेष बचे काम को पूरा करने में यूपी की बीजेपी सरकार ने 5-साल लगा दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि, 2022 में सपा का नया युग आएगा.


यह भी पढ़ें: अय्यूबी वंश की शहजादी ज़ैफा खातून, जिनके हुनर और काम पर है तारीख को नाज


 

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उदघाटन से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि, यह योजना सपा सरकार के समय में ही तीन चौथाई बन चुकी थी. यादव ने शनिवार सुबह किये गये एक ट्वीट में दावा किया कि, सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी सरयू राष्ट्रीय परियोजना के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए. 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा…विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा.


यह भी पढ़ें: ब्राज़ील का कमाल : Covid-19 और Flu की वैक्सीन की खाली शीशियों से बनाया क्रिसमस ट्री


रोजगार पर सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार को घेरा

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उनसे तीखे सवाल पूछ डाले हैं. दरअसल, अखिलेश यादव ने रोजगार को बीजेपी को घेरते हुए पूछा है कि, उत्तर प्रदेश के कितने युवाओं को रोजगार मिला है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि, दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी दी गई हैं. उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला, ये सबसे बड़ा सवाल है. उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला, ये सबसे बड़ा सवाल है. BJP सरकार बताए कि, जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए.

अखिलेश ने BJP को झूठे वादों की महारथी करार दिया

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जानता पार्टी को झूठे वादों की महारथी करार देते हुए गुरुवार को कहा था कि, उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से डरी बीजेपी बौखला गई है. यादव ने एक बयान में कहा कि, बीजेपी सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में शून्य है. उसे झूठे वादों में महारत हासिल है. मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है. अखिलेश यादव ने कहा था कि, जनता को बीजेपी और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी मालूम है. यादव ने कहा कि, 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के आक्रोश और अपनी हार से डरी बीजेपी में बौखलाहट की स्थिति हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सच्चाई यह है कि, बीजेपी के राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु है. महिलाएं असुरक्षित हैं. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं.


यह भी पढ़ें: जलपाईगुड़ी में एक मस्जिद ने पेश की मिसाल : क्लास के लिए बच्चों को दिया अपना परिसर


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here