जलपाईगुड़ी में एक मस्जिद ने पेश की मिसाल : क्लास के लिए बच्चों को दिया अपना परिसर

0
797

द लीडर | पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक मस्जिद की पहल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एक मस्जिद में नमाज के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ऐसा निर्णय मुस्लिम समाज के लोगों ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर लिया है, ताकि उनको कोई परेशानो न हो। वहीं मस्जिद ने बच्चों के क्लास के लिए अपना परिसर भी दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा को देखते हुए यह एक प्रशंसा करने योग्य फैसला है।


यह भी पढ़े –कुशीनगर : नारायणी नदी की बीच धार में फंसी नाव, रेस्क्यू कर बचाई गई 200 जिंदगियां


क्या कहना है मस्जिद के इमाम का

मामले में बयान देते हुए इमाम नाज़िमुल हक़ ने कहा, ‘हमारे अज़ान से बच्चों के पढ़ाई में परेशानी होती इसलिए हमने आजान में लाउडस्पीकर नहीं यूज करने का फैसला लिया।’ इमाम का कहना है कि देश की उन्नति के लिए शिक्षा की काफी जरुरत है, इसलिए धर्म से पहले शिक्षा को अहमियत देना चाहिए।

दुनिया के तमाम मुस्लिम देश मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटा रहे हैं

वहीं दुनिया के तमाम मुस्लिम देश भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर पुराने नियमों से बाहर आ रहे हैं और अपने यहां मस्जिदों में लाडस्पीकर के जरिये अजान को बंद कर रहे हैं। इसी तरह का एख उदा़हरण पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है।

खुले में नमाज को लेकर भी टकराव

इधर, खुले में नमाज को लेकर भी टकराव की स्थिति बनने लगी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खुले में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी। लोग धार्मिक स्थलों में नमाज पढ़ें और जगह नहीं है तो अपने घर में पढ़ें। बता दें कि हरियाणा में कई महीनों से खुले में नमाज पर विवाद चल रहा है।

गुरुग्राम में कुछ हिंदू संगठन और स्थानीय निवासी जुमे के दिन खुले में होने वाली नमाज का विरोध कर रहे हैं। 27 नवंबर को सेक्टर-37 में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में नमाज पढ़ी। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर-37 के ग्राउंड में पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।


यह भी पढ़े –गुरुग्राम विवाद : खुले में नमाज की प्रथा सहन नहीं, सभी 37 स्थानों पर नमाज की अनुमति रद-मुख्यमंत्री


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here