तीसरी लहर से पहले राहत भरी खबर, अगस्त तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन

0
230

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर अब कंट्रोल में है तो वहीं कोरोनी की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. अब अगस्त तक बच्चों की वैक्सीन आ सकती है.

यह भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबतें…14 दिनों के लिए भेजा गया जेल

अगस्त तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक, देश में बच्चों के लिए अगस्त तक वैक्सीन आने की उम्मीद है. मंगलवार को संसद भवन में हुई भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर सांसदों को जानकारी दी.

तीसरी लहर में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

उन्होंने बताया कि, बच्चों के लिए अगस्त तक वैक्सीन आ सकती है. वहीं अगस्त और सितंबर में तीसरी लहर के आने की भी आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:  असम-मिजोरम हिंसा पर घिरी केंद्र सरकार, अब TMC ने साधा निशाना

अभी भी जारी है दूसरी लहर का कहर

बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर का असर देश में अभी भी जारी है और तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं, ऐसे में अगर बच्चों के लिए वैक्सीन आती है तो ये राहत भरी बात होगी.

देश में अभी 18 साल से अधिक उम्र वालों को लग रहा टीका

गौरतलब है कि, देश में अभी 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चों पर भी असर हुआ है, तीसरी लहर में ये संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में उससे पहले ही बच्चों की वैक्सीन का इंतज़ार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र में एक करोड़ लोगों को लगी दोनों डोज, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना

किन वैक्सीन पर चल रहा है काम?

देश में अभी अलग-अलग लेवल पर बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है, जिसके फाइनल नतीजे अगस्त-सितंबर तक आने की उम्मीद है. इसके अलावा जाइडस कैडिला द्वारा बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो गया है, ऐसे में जल्द ही इसे भी मंजूरी मिल सकती है.

ये कंपनियां भी बच्चों के वैक्सीन पर काम कर रही है

इनके अलावा फाइज़र, मॉडर्ना जैसी विदेशी कंपनियां भी 12 से 17 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन पर काम कर रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इन्हें भी भारत में एंट्री मिल पाएगी. बता दें कि देश में अबतक 44 करोड़ के करीब वैक्सीन की डोज़ लग चुकी हैं, जबकि नौ करोड़ से अधिक लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  संसद में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, “संसद नहीं चलने दे रही है सबसे पुरानी पार्टी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here