असम-मिजोरम हिंसा पर घिरी केंद्र सरकार, अब TMC ने साधा निशाना

0
246

द लीडर हिंदी, कोलकाता। असम-मिजोरम में हुई हिंसा पर लगातार मोदी सरकार घिरती नजर आ रही है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं अब तृणमूल कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एक करोड़ लोगों को लगी दोनों डोज, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना

तृणमूल कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने असम-मिजोरम में हुई हिंसा को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाए है. और कहा कि, इस तरह की लगातार घटनाओं से बीजेपी ने हमारे देश में लोकतंत्र की मौत को न्योता दिया है.

‘बीजेपी ने देश में लोकतंत्र की मौत को न्योता दिया’

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि, #AssamMizoramBorder पर हुई निर्मम हिंसा के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. इस तरह की लगातार घटनाओं से बीजेपी ने हमारे देश में लोकतंत्र की मौत को न्योता दिया है. भारत बेहतर का हकदार है.

यह भी पढ़ें:  ”नियंत्रण में हैं हालात” असम-मिज़ोरम बॉर्डर पर झड़प के बाद केंद्र का बयान

 

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम-मिजोरम में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाए कि, लोगों के जीवन में “घृणा और अविश्वास बोकर” देश को “विफल” किया है और भारत अब इसके “भयानक परिणाम” भुगत रहा है.

यह भी पढ़ें:  सपा-बसपा पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज, यूपी चुनाव को लेकर कही यह बात

राहुल गांधी ने घटना पर जताई संवेदना

राहुल गांधी ने हिंसा के एक कथित वीडियो को टैग करते हुए ट्वीट किया कि, मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मुझे उम्मीद है कि, घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

 

असम-मिजोरम हिंसा में 5 पुलिसकर्मी शहीद हुए

बताया जा रहा है कि, असम-मिजोरम में हुई हिंसा में 5 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके साथ ही एसपी सहित 60 से अधिक लोग घायल हो गए, क्योंकि दो उत्तर-पूर्वी राज्यों के बीच सीमा विवाद एक विवाद में बदल गया.

यह भी पढ़ें:  मौलाना तौकीर को ‘न हैदराबादी भाषा पसंद न मंजूर ओवैसी का साथ’, एक वादे पर अखिलेश के साथ

सोमवार को हुआ खूनी संघर्ष

बता दें कि, सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के असम दौरे के बाद असम-मिजोरम सीमा पर जमकर हिंसा हुई. जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस औवेसी लगातार सरकार पर हमलावर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here