एक महीने में वनाग्नि की 1187 घटनाएं, पीसीसीएफ हाई कोर्ट में तलब

0
376

 

द लीडर देहरादून

दिल्ली से आये दो हेलीकाप्टर आखिर कितनी आग बुझा पाएंगे ? मंगलवार को कुछ और क्षेत्र आग की चपेट में आ गए हैं।  एक महीने में 1187 जगह जंगलों  में आग लगी। अब तक 1400 हेक्टेअर वन खाक हो चुका है। उत्तराखंड हाई कोर्ट अब सरकार से जानना चाहती है कि आग रोकने की सरकारी व्यवस्था क्या है। कल पीसीसीएफ को तलब किया गया है। इस बीच वन मंत्री ने सड़क किनारे एक झाड़ से आग बुझाने का वीडियो डाला तो नेता नगरी एक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासत हो रही है।

अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) द्वारा जारी किए गए सेटेलाइट तस्वीरों  में बताया गया है कि प्रदेश में 5 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक एक महीने के दौरान आग लगने की कुल 1187 घटनाएं सामने आई हैं । जिसमें से अकेले 679 घटनाएं एक अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच की हैं। इसी बात से आग की गंभीरता को समझा जा सकता हैं। पहाड़ जलता रहा ,मंत्री, नौकरशाह और संतरी सब सोते रहे। आपदा मंत्री मामले में इतना संजीदा थे कि उन्होंने आग बुझाने के कम और आग में घी डालने का काम ज्यादा किया। उनके लिए उत्तराखंड के जंगलों को बचाना कम और सल्ट चुनाव अहम् है।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में बढ़ती वनाग्नि के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक (पी.सी.सी.एफ.) को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ बुधवार को मामले की सुनवाई करेगी ।
अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने न्यायालय के सामने मामला रखा। न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि हर वर्ष होने वाली इन गतिविधियों के लिए सरकार स्थाई व्यवस्थाएं क्यों लागू नहीं करती है ?

आग बुझाते वन मंत्री

इस बीच पौड़ी के नागदेव रेज में जंगलों के जलने का सिलसिला लगातार जारी है। नागदेव रेंज के अंतर्गत आने वाले खिर्सू में वन विभाग द्वारा 2 युवकों को जंगलों में आग लगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि इन दोनों युवकों ने आरोपों को स्वीकार किया है।
प्रदेश सरकार ने आग लगाने वालों की सूचना देने पर 10000 के इनाम की घोषणा की है।
रेंज के अंतर्गत आने वाले 60 हेक्टेयर क्षेत्र में आग फैली है। हेलीकाप्टर से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
वन मंत्री हरक सिंह रावत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है जिसमें वह बुझाते हुए साफ़ दिखाई पड़ रहे हैं।
वीडियो पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा है कि सूबे के वन मंत्री हाथ मे इस प्रकार झाड़ी लेकर आग बुझाने की नौटंकी करने की बजाए प्रभावी नियंत्रण और प्रबंधन करना चाहिए। सरकार को केंद्र से कम से कम एक दर्जन हेलीकॉप्टर मंगवाने चाहिए थे।
जवाब में भाजपा प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक खजान दास ने प्रेस को बुला कर कहा है कि वन मंत्री के प्रयास से आग तो नहीं बुझेगी लेकिन क्षेत्र के लोगों को आग बुझाने की प्रेरणा ज़रूर मिलेगी विधायक खजान दास ने विपक्ष को भी ललकारते हुए कहा है विपक्षी भी जाएं और आग बुझाने का काम करें ।
वन विभाग का कहना है कि राज्य में 174 वाच टावर स्थापित किये गए हैं जिनके जरिये 3 हज़ार वनकर्मी और 6 हजार फायर वाचर आग बुझाने के संसाधनों को इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here