उत्तराखंड कोरोना से मृत्यु दर में देश में दूसरे नंबर पर,481 पुरानी मौतें सामने आयी, 93 नई मौतें

0
249

 

द लीडर डेस्क।

वैक्सीन का संकट तो है ही , सच दबा कर प्रतिष्ठा बचाने में भी सरकारों को ऊर्जा लगानी पड़ रही है। उत्तराखंड में दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के दावे भी ऐसे ही लग रहे हैं। 26 मई को 93 और लाशें गिनी गई, जिनमे से 40 के बारे में अलग से जिक्र कर बताया गया है कि ये पुरानी मौतें हैं।
उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर पिछले कुछ दिन से 1.89 पर चल रही है। राष्ट्रीय औसत 1.15 का है। जबकि नंबर एक पर चल रहे पंजाब में 2.5 है। फिलहाल ये पहाड़ी राज्य इस मामले में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। मई महीने के 26 दिनों के करीब एक करोड़ की आबादी के बीच 3489 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस तरह कई पुरानी मौतों के राज अब खोले जा रहे हैं उससे लगता है कि उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर है। अभी गांव देहात में मर रहे लोगों का तो हिसाब ही नहीं। सरकार रोज शाम जो रिपोर्ट जारी कर रही है उसमें स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा जरूर बढ़ता दिख रहा है लेकिन इन आंकड़ों पर बहुत भरोसा रह नहीं गया।

रिपोर्ट में सब ठीक
26 मई की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2991 नए मामले ही मिले। जबकि यहां इसी महीने एक दिन का आंकड़ा 9000 के पार भी जा चुका है। कुल मौतों के नीचे 53 का अंक है 40 का जिक्र अलग से है। बताया गया है कि प्रदेश में 4854 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं।
देहरादून में 414, हरिद्वार में 283 नैनीताल में 370 पौड़ी गढ़वाल में 194 पिथौरागढ़ में 122 रुद्रप्रयाग में 98 टिहरी गढ़वाल में 196 उधम सिंह नगर में 815 उत्तरकाशी में 79 चंपावत में 28 चमोली में 175 बागेश्वर में 68 और अल्मोड़ा में 149 नए मामले सामने आये हैं। पहली बार देहरादून दूसरे नंबर पर गया। उधमसिंह नगर में मामले बढ़ गए हैं।

: अस्पतालों ने अब तक लौटाये मरीजों के 46,43,124 रुपये

एक अच्छी खबर है कि सरकार ने अस्पतालों पर सख्ती कर एक बडी रकम मरीजों को लौटाई है। जिन सूचीबद्ध निजी 22 चिकित्सालयों ने कोविड-10 संक्रमण के उपचार के दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों से धनराशि वसूली थी उन्होंने अब तक ऐसे 99 लोगों को लगभग रू० 46,43,124/- की धनराशि वापस कर दी है।

नीलकंठ से होगी वसूली

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आज नीलकंठ मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा आयुष्मान कार्ड धारक रोगी श्री लीलाधर नैलवाल से अवैध रूप से प्राप्त की गई 3,75,000/- की धनराशि हॉस्पिटल से रिकवर किये जाने के निर्देश दिये हैं।
नीलकंठ मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के 2,03,000/- के क्लेम्स लंबित हैं। इस धनराशि को हॉस्पिटल को प्राधिकरण द्वारा भुगतान नहीं किया जायेगा और इसे रिकवरी की कुल धनराशि के आशिक भुगतान हेतु समायोजित किया जायेगा। हॉस्पिटल से रिकवर की जाने हेतु शेष धनराशि रुपये 1,72,000/- के लिये हॉस्पिटल को आदेश किया गया है कि वह आदेश के 7 दिनों के अन्दर यह धनराशि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के बैंक एकाउंट में जमा करेगा ताकी प्राधिकरण द्वारा इसे लाभार्थी को प्राप्त कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here