यूपी के मुसलमान मुझसे प्यार करते हैं… और मैं भी उनसे प्यार करता हूं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

द लीडर। उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वह मुसलमानों से प्यार करते हैं. और मुसलमान भी उनसे प्यार करते हैं. आज यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर दो करोड़ 6 लाख वोटर्स 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

इस चुनाव में कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ-साथ भाजपा समेत कई छोटी पार्टियों के नेता भी अपनी जीत का दम भर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: UP Election Live :  आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 54 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 21.55 % मतदान

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल से बात करते हुए दावा किया है कि, यूपी के मुसलमान उनसे प्यार करते हैं. उन्होंने मुसलमानों से उनके संबंधों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि, मुसलमान मुझसे प्यार करते हैं और मैं भी उनसे प्यार करता हूं.

फिर एक बार तीन सौ पार- सीएम योगी

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि, विपक्ष विभाजनकारी राजनीति करता है और हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम बनाने की कोशिश करता है. सीएम योगी ने दावा किया कि, फिर एक बार तीन सौ पार. बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें प्राप्त करके प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि, मुसलमानों से मेरा रिश्ता वहीं है, जो उनका मुझसे है. उन्होंने कहा कि, वह मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश संविधान चलना चाहिए. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को संविधान दिया है, देश में 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है. यह व्यक्तिगत कानून से नहीं चल सकता है. संविधान से ही चलेगा देश, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा. आज फिर मैं कह रहा हूं.

भाजपा की झोली में आएंगी 80 फीसदी सीटें

सीएम योगी ने कहा कि, 80 फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जीतीं, 80 फीसदी 2017 में जीतीं, 80 फीसदी सीटें 2019 में जीतीं और फिर एक बार 300 पार का लक्ष्य जब प्राप्त होगा, तो 80 फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएंगी.

उन्होंने कहा कि, विकास और लोक-कल्याण का जितना कार्य भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने किया है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था.


यह भी पढ़ें:  जडेजा-अश्विन के शानदार रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में भारत की श्रीलंका पर तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीत

 

दुनिया ने सराहा कोरोना प्रबंधन का काम

उन्होंने कहा कि, कोरोना प्रबंधन देश और दुनिया के लिए एक उदाहरण बना है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कोरोना प्रबंधन का काम हुआ है उसको दुनिया ने सराहा है. उसमें जीवन को भी बचाना था और जीवन को भी बचाना था.

उत्तर प्रदेश का देश के अंदर प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमनें अबतक 29 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन की डोज दी हैं, 10.5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं.

सपा का आतंक से कनेक्शन

सपा पर आतंकियों से कनेक्शन के आरोप पर सीएम योगी ने कहा कि, इसमें कोई संदेह है क्या, आप बेशर्मी से आतंकियों को सपोर्ट करेंगे, क्या इसलिए आपने पार्टी का रजिस्ट्रेशन करावाया है. 2003-04 से लेकर 2007-08 तक जितनी आतंकी घटनाएं हुईं, क्या सपा सरकार में नहीं हुई.

2013 में जब सपा की सरकार थी, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, क्या यह सच नहीं है कि, उन्होंने केस वापस लेने का प्रयास किया था, जिन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला किया था, काशी से संकटमोचन मंदिर पर हमला किया था, लखनऊ, अयोध्या और काशी की कचहरियों पर हमला किया था.

बिजनौर में ब्लास्ट किए थे, क्या यह सच नहीं है कि, अहमदाबाद बम ब्लास्ट के लिए जिस आतंकी को फांसी हुई है, आजमगढ़ का वह आतंकी जिसका पिता सपा का सक्रिय सदस्य है, अखिलेश जी के साथ उनकी फोटो है, उन्होंने अब तक खंडन नहीं किया है.

बीजेपी सरकार ने समस्या का समाधान किया

सीएम योगी ने आगे कहा कि, इंसेफेलाइटिस पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक मुद्दा था. हजारों मौतें होती थीं, हर वर्ष होती थी. कांग्रेस, सपा और बसपा जिसका समाधान नहीं कर पाईं, लेकिन बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने मस्तिष्क ज्वर की समस्या का समाधान कर दिया है.

लोगों को मिला घर, शौचालय समेत कई योजनाएं

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर शौचालय बनवाया. जल जीवन मिशन में हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाया है. अंतर विभागीय सर्वे, हेल्थ इंफ्रास्ट्रचर का बढ़ना, आज बेहतर इलाज के रुप में बीआरडी मेडिकल कालेज और हेल्थ इंफ्रास्ट्रेचर स्थापित करने का एक मात्र साधन रहा है.


यह भी पढ़ें:  आज के दिन जन्मे मुगल बादशाह हुमायूं, जिनकी बेगम ने तराशी मुगलिया वास्तुकला

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…