आज़म ख़ान को जेल भिजवाने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना के ख़िलाफ कार्रवाई का निर्देश

0
669
Azam Khan Akash Saxena
चुनाव प्रचार करते आकाश सक्सेना. File Photo

द लीडर : रामपुर के सांसद मुहम्मद आज़म ख़ान पर सबसे ज़्यादा मुक़दमे दर्ज़ कराने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना के ख़िलाफ लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार ने आकाश की शिकायत की. जिसमें आरोप लगाया कि आकाश सक्सेना की गाड़ी पर राजकीय चिन्ह लगा है. जो अवैध है. वे किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, तो किस हैसियत से अपनी गाड़ी पर राजकीय चिन्ह का इस्तेमाल कर रहे हैं. (Azam Khan Akash Saxena)

रजत का आरोप है कि आकाश सक्सेना राजकीय चिन्ह वाली गाड़ी के सहारे हनक दिखा रहे हैं. अपना रसूख कायम करने के लिए लोगों को डरा-धमका भी रहे हैं. रजत के ट्वीट पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करने को कहा है.

आपको बता दें कि आकाश सक्सेना रामपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज़म ख़ान के ख़िलाफ चुनाव मैदान में हैं. इससे ज़्यादा जो उनकी पहचान है. वो आज़म ख़ान के ख़िलाफ क़ानूनी लड़ाई को लेकर है. आकाश सक्सेना ही वह शख़्स हैं, जिन्होंने आज़म ख़ान को जेल भिजवाने में अहम भूमिका निभाई है. (Azam Khan Akash Saxena)


इसे भी पढ़ें-कर्नाटक : इंजीनियरिंग में 16 गोल्ड मेडल जीतकर हिजाब वाली बुशरा मतीन ने रच दिया नया इतिहास


अब जबकि यूपी में आज आख़िरी चरण का चुनाव ख़त्म होने को है. और इसी के साथ राज्य में बदलाव की हलचल भी है. तो आकाश के ख़िलाफ भी शिकायतों का दौर शुरू हो गया है. जिस पर पुलिस भी एक्टिव नज़र आ रही है.

रजत कुमार ने ट्वीटर हैंडल पर एक गाड़ी का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसका नंबर लखनऊ का है. ये दावा किया कि ये गाड़ी आकाश सक्सेना की है, जिसे वह इस्तेमाल करते हैं. (Azam Khan Akash Saxena)

दिलचस्प बात ये है कि आकाश सक्सेना, जिनकी भाजपा की राज्य सरकार में तूती बोलती थी. उनके ख़िलाफ ट्वीटर की एक शिकायत पर ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. राजनीतिक हलकों में इससे भी बदलाव के बदले सुर के तौर पर देखा जा रहा है. बहरहाल, लखनऊ ट्रैफिक ने आकाश सक्सेना के विरुद्ध रजत कुमार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कहा है कि, संबंधित को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here