कर्नाटक : इंजीनियरिंग में 16 गोल्ड मेडल जीतकर हिजाब वाली बुशरा मतीन ने रच दिया नया इतिहास

0
1043
Bushra Mateen Gold Medal
बुशरा मतीन.

कर्नाटक के रायचूर स्थित एसएलएन कॉलेज में बीई सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा बुशरा मतीन ने वीटीयू से 16 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वीटीयू के चांसलर प्रो. करीसिद्दप्पा ने कंवोकेशन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी शेयर की है. चांसलर ने कहा कि विश्वविद्यालय का 21 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 10 मार्च को ज्ञानसंगम कैंपस में आयोजित किया जाएगा. (Bushra Mateen Gold Medal)

अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट वर्थभारती की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 16 गोल्ड मेडल जीतने वाली बुशरा मतीन का ये नया रिकॉर्ड बनाया है, जो वीटीयू के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने यह भी कहा कि अब तक सर्वाधिक 13 गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड रहा है।

कंवोकेशन की अध्यक्षता राज्यपाल थावर चंद गहलोत करेंगे। कुलाधिपति ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीक्षांत भाषण देंगे और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथनारायण मुख्य अतिथि होंगे. (Bushra Mateen Gold Medal)


इसे भी पढ़ें-कर्नाटक : हिजाब को लेकर प्रोटेस्ट करने पर 58 मुस्लिम छात्राएं सस्पेंड 15 के ख़िलाफ एफआइआर


 

ये ख़बर कर्नाट की है, जहां हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है. इसलिए बुशरा की ये कामयाबी काफी अहम मानी जा रही है. कर्नाटक में पिछले साल दिसंबर 2021 से स्कूल में हिजाब के साथ पढ़ाई को लेकर विवाद छिड़ा था, जो अभी तक जारी है. दिसंबर में कर्नाटक के उडुप्पी के पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को क्लासरूम से निकाल दिया गया था. क्लासरूम से निकाली गईं छात्राओं ने कैंपस गेट के बाहर हिजाब पहनने के अपने मौलिक अधिकार को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. (Bushra Mateen Gold Medal)

इसी महीने आठ फरवरी को कर्नाटक के एक कॉलेज में छात्राओं और हिंदुत्तवादी दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों के बीच टकराव की नौबत आ गई थी. आठ फरवरी को कर्नाटक के मंड्या स्थित पीईएस कॉलेज में बीबी मुस्कान नामी एक छात्रा अपना असाइनमेंट जमा करने पहुंची थीं.

वहां पर मौजूद भगवा गमछाधारियों ने उन्हें घेर लिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. इसके जवाब में मुस्कान ने भी नारा लगाया. इस घटना के बाद हिजाब का ये मुद्​दा कर्नाटक के सभी स्कूल-कॉलेजों तक पहुंच गया. अब ये मामला कोर्ट में है. और हिजाब के साथ पढ़ाई को लेकर छात्राओं का संघर्ष भी जारी है.

इस बीच बुशरा की कामयाबी की ख़बर ने उन तमाम छात्राओं को हौसला दिया है और आगे बढ़ने की हिम्मत, जो हिजाब में रहकर पढ़ाई करना चाहती हैं. (Bushra Mateen Gold Medal)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here