जडेजा-अश्विन के शानदार रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में भारत की श्रीलंका पर तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीत

0
334

द लीडर. भारत के लिए संडे खेल के मैदान से दो बड़ी खुशी भरी खबरों के साथ सुपर संडे साबित हुआ. महिला विश्वकप में दोपहर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया और शाम ढलने से पहले पुरुष टीम ने श्रीलंका पर दूसरी बड़ी जीत हासिल कर ली. वह भी टेस्ट के तीसरे ही दिन. श्रीलंका के साथ भारत का यह मोहाली टेस्ट कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. (India Sri Lanka Test)

रविंद्र अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब उनके सामने अनिल कुंबले का 132 टेस्ट में 619 विकेट रिकॉर्ड है. अश्विन 85 टेस्ट में 435 विकेट ले चुके हैं.

वैसे रिकॉर्ड के एतबार से यह टेस्ट अजय जडेजा के नाम रहा. वह टेस्ट में ऐसा कारनामा कर गए, जो उनसे पहले भारत के वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर ही कर सके हैं. टेस्ट में 150 से ज़्यादा रन और पांच से ज़्यादा रन. जडेजा ने दोनों पारियों में नौ विकेट और 175 नाबाद रन बनाए. उन्होंने ऐसा 60 साल बाद किया है. विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में 8 हज़ार रन पूरे कर लिए.

जडेजा पर कभी न भुलाए जाने वाले प्रदर्शन के लिए इनामों की बरसात हुई. मैन आफ दि मैच के अलावा एक-एक लाख के दो और इनाम भी मिले. टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों को एक बार ही बल्लेबाज़ी का मौक़ा लिया. रिकॉर्ड से इतर देखें तो सबसे आकर्षक पारी विकेट कीपर ऋषभ पंत की रही. हालांकि वह शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर पवेलियन लौट आए लेकिन एक और ग़ज़ब का पारी उनके नाम दर्ज हो गई. भारत की जीत का यह टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुई.

सलेक्टर के फैसले को हनुमा विहारी ने सही साबित करते हुए अर्द्धशतक लगाकर चेतेश्वर पुजारा की कमी को नहीं खलने दिया. पुजारा और रहाणे को ख़राब प्रदर्शन के लिए टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. (India Sri Lanka Test)

यह टेस्ट सबसे ख़ास कप्तान रोहित शर्मा के लिए रहा, जिन्होंने तीनों फार्मेट का कप्तान बनने के बाद जीत से आग़ाज़ किया. भारतीय टीम प्रशंसकों के लिए अहम इसलिए, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए श्रीलंका पर बड़ी जीत के साथ भारत ने महत्वपूर्ण अंक जुटा लिए हैं. भारत ने अपनी पारी 574 (8) पर घोषित की.

श्रीलंका पहली पारी में 178 और दूसरी पारी में महज़ 174 रन ही बना सकी. सीरिज़ का दूसरा टेस्ट बंग्लुरू में खेला जाएगा, जो दिनरात्रि वाला होगा. (India Sri Lanka Test)


यह भी पढ़ें: क्या हम ओलंपिक में खेल को ‘शुद्ध खेल’ के रूप में देख सकते हैं?


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here