नरसिंहानंद के कथित भक्त को पैगंबर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में यूपी पुलिस ने भेजा जेल

0
386
UP Police Narsinghanand Devotee Indecent Remarks Prophet
कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचे आरएसी के पदाधिकारी.फाइल फोटो-साभार आरएसी

द लीडर : पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ नरसिंहानंद सरस्वती की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी से पहले ही मुस्लिम समाज आह्त और आक्रोशित है. इस बीच यूपी के बरेली में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (RAC) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया है. आरोपी कथित रूप से नरसिंहानंद का भक्त है. खास बात ये है कि पिछले दिनों बरेली में दरगाह आला हजरत और ताजुश्शरिया के आह्वान पर इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में, नरसिंहानंद के खिलाफ देश का सबसे बड़ा प्रोटेस्ट हुआ था. यहां पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर सोशल मीडिया पर जो अमर्यादित टिप्पणी की घटना घटी है, उसे सामाजिक माहौल बिगाड़ने की आशंका के संदर्भ में देखा जा रहा है.

रजा एक्शन कमेटी ने 16 अप्रैल को थाना कोतवाली में एक शिकायत की थी. इस आररोप के साथ कि शहर के ”ख्वाजा कुतुब क्षेत्र के धनंजय गुप्ता ने पैगंबर-ए-इस्लाम और कुरान को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है. जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वो-धनंजय शहर का माहौल बिगाड़कर, सांप्रदायिक हिंसा भड़काना चाहता है. इसलिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ” (UP Police Narsinghanand Devotee Indecent Remarks Prophet )



 

आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस्लाम, कुरान और पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में आए दिन गलत बातें कही जा रही हैं. हैरत तो इस बात की है कि ऐसे मामलों में पुलिस रिपोर्ट तो दर्ज कर लेती है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं करती. उन्होंने कहा था कि अगर इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई न की तो मजबूरन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ेगा. हालांकि पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की. जिसका आरएसी के पदाधिकारियों ने स्वागत भी किया है.

आरएसी के अब्दुल लतीफ कुरैशी, अब्दुल हलीम खां, हाफिज इमरान रजा, हस्सान रजा जमाल अजहरी ताज खा हनीफ रजा अजहरी, रजब अली, शाजू, फैजान रजा तहसीनी, राजू बाब, रेहान यार खां, राशिद रजा, इब्ने हसन, मुजफ्फर अली, यूसुफ रजा, साहिल रजा, यावर अली खां, रिजवान रजा, मोहम्मद यूसुफ, हाफिज हामिद रजा, मोईद रजा, शोएब रजा, आसिफ कुरैशी साजिद रज़ा ने कार्रवाई की मांग उठाई थी.

नरसिंहानंद की प्रेस कांफ्रेंस के बाद से बढ़ीं घटनाएं

एक अप्रैल को यति नरसिंहानंद सरस्वती ने दिल्ली प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की थी. उसमें पैगंबर-ए-इस्लाम के बारे में गलत बातें बोली थीं. इस आरोप में नरसिंहानंद के खिलाफ दिल्ली-मुंबई में मुकदमे भी दर्ज हैं. हालांकि ये अलग बात है कि घटना हुए दूसरा पखवाड़ा प्रारंभ हो चुका है. लेकिन पुलिस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी. इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने ऐसा ही एक अभद्र भाषा के उपयोग का वीडियो जारी किया था. और तीसरी घटना बरेली में सामने आईं, जहां फौरन पुलिस ने कार्रवाई की.

दिल्ली-मुंबई में गिरफ्तारी की उठी रही मांग

शुक्रवार को रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक मांग पत्र दिया था. जिसमें नरसिंहानंद को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी. अकादमी ने मुंबई पुलिस को सौंपे पत्र में इस बात भी जिक्र किया था कि मुंबई में एफआइआर दर्ज होने के बाद अमेरिका की एक संस्थान ने नरसिंहानंद के साथ वर्चुअल संवाद रद कर दियाा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here