up police bharti 2024 : बरेली में 84 हज़ार अभ्यर्थियों के लिए 47 सेंटर बनाए गए

0
46

द लीडर हिंदी : पुलिस में भर्ती के लिए यूपी में परीक्षा शुरू हो गई है. सभी जगह भारी भीड़ है.यूपी के जिला बरेली में 84 हज़ार अभ्यर्थियों के लिए 47 सेंटर बनाए गए हैं. सुबह रोडवेज़ से लेकर रेलवे स्टेशन तक लड़के-लड़कियों के साथ उनके परिजन की भीड़ देखी गई.पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नज़र आई. सेंटरों पर मेटर डिटेक्टर से तलाशी ली गई. परीक्षा में सख्ती इतनी थी कि लड़कियों के कानों से झुमकी, नाक से बाली, हाथ से घड़ी और यहां तक कि बालों से हेयरबैंड तक उतार दिया गया.

वही पेपर लीक होने से रोकने के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है.यहां लगातार अफसर भी गूमकर जायज़ा ले रहे हैं.बता दें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई है. दोपहर 12 बजे तक चली. उसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

परीक्षा देने दिल्ली और असम और देश के कई कोने से लड़किया लड़के परीक्षा देने आए. परीक्षा के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. किसी ने रेलवे स्टेशन तो किसी ने सड़क पर रात गुजारी.परीक्षा के मद्दे नजर सुरक्षा के कड़े इंतजार किये गए.

बता दें बरेली जिले में 17 और 18 फरवरी को सिपाही भर्ती परीक्षा में करीब 88 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.परीक्षा के चलते ट्रेनों-बसों में भीड़ उमड़ेगी.वही शुक्रवार शाम से अभ्यर्थी के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.वही सिपाही भर्ती परीक्षा के चलते 58 अतिरिक्त बसें लगाई हैं.

बता दें भर्ती परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए एक नई व्यवस्था की गई है. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर छोटे-छोटे जैमर लगाए गए हैं ताकि जैमर के चलते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वहां पर काम ना कर सके. सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं