UP Election : मायावती बोलीं- यूपी के अल्पसंख्यक योगी सरकार से दुखी, रथयात्रा के जरिए जनता के बीच जाएगी भाजपा

द लीडर। अगले साल उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव होना है। जिसको लेकर पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। और एक दूसरी पार्टियों पर बयानबाजी कर रही है। मंगलवार को लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। भाजपा तो मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करती है। प्रदेश का मुसलमान भाजपा सरकार से काफी दुखी भी है।

प्रदेश के लोगों के साथ भाजपा का सौतेला रवैया

बसपा प्रमुख ने कहा कि, अल्पसंख्यक समाज पर फर्जी केस लिखे जा रहे हैं। अब तो नए-नए नियम बनाकर इनको परेशान किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों के साथ भाजपा का सौतेला रवैया साफ नजर आता है। उन्होंने ये भी कहा कि, प्रदेश में बसपा की सरकार बनने के बाद हम अपनी सरकार में सभी का ध्यान रखेंगे। हमारी सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम के साथ जाट के सभी हित और कल्याण का ध्यान रखा जाएगा। केंद्र सरकार जातिगण मतगणना नहीं करा रही है।


यह भी पढे़ं : फिर डराने लगा कोरोना : नए वेरिएंट Omicron को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, विदेश से आने वालों की होगी RT-PCR जांच


 

कांग्रेस पर भी जमकर बरसी मायावती

मायावती ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, केंद्र में शासन के दौरान कांग्रेस सरकार ने अपने समय में आरक्षण लागू नहीं किया था। कांग्रेस सरकार के समय मंडल कमीशन की रिपोर्ट आने के बाद भी पार्टी ने इसे लागू नहीं किया, जिसे बीएसपी ने ही लागू करवाया था। जिसके बाद ओबीसी वर्ग के लोगों को भी आरक्षण की सुविधा मिली। अब केंद्र और राज्यों की जातिवादी सरकार नए नियम बनाकर इसे प्रभावहीन बनाने में लगी हैं। मायावती ने कहा कि, आज बीएसपी कार्यालय लखनऊ में पार्टी के ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिम और जाट समाज के मुख्य और मंडल सेक्टर स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिनको प्रदेश की सुरक्षित विधानसभा सीटों पर अपने-अपने समाज के लोगों को बीएसपी में जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी BJP

एक तरफ जहां पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जनता को रिझाने और सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए रथ यात्रा निकाल रही है। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी रथयात्रा के जरिए हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है. उत्तर प्रदेश बीजेपी की कोशिश है कि, प्रदेश के लगभग हर विधानसभा तक पहुंचा जाए. इसके लिए बीजेपी रथयात्रा के जरिए हर वोटर तक पहुंचने की तैयार कर रही है. यूपी भाजपा विधानसभा चुनावों को लेकर 6 यात्रा निकालेगी. ये यात्रा निकालने का फैसला मंगलवार को लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्ययोजना बैठक में किया गया. BJP के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से भी इस बाबत जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया-भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी। कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है…


यह भी पढे़ं :  क्या 2022 में फिर सत्ता में वापस आएगी भाजपा : यूपी में दिखाई दे रहा है डबल इंजन की सरकार का डबल ग्रोथ ?


 

हर जिले से गुजरेगी रथ यात्रा

बीजेपी की रथ यात्रा यूपी के हर जिले से गुजरेगी. बीजेपी की चुनाव संचालन समिति में ये फैसला हुआ. ये यात्राएं अवध, काशी, गोरखपुर, बृज, पश्चिम और बुंदेलखंड क्षेत्र से निकाली जाएगी. इन 6 यात्राओं में बड़े नेता अगुवाई करेंगे. इन यात्राओं के ज़रिए सरकार योजनाओं को जनता को बताया जाएगा. यात्राओं के संचालन के लिए यात्रा संचालन कमेटी गठित की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी यात्रा करेंगे. अलग-अलग समय और जगह पर इन रथयात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे.


यह भी पढे़ं :  UP Election : जाट, मुस्लिम के साथ-साथ दलित वोट कार्ड खेलकर BJP-BSP को शिकस्त देने की तैयारी में रालोद ?


 

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.